सारण में अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां चोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

सारण में अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां चोरी

asht-dhatu-idols-stolen-from-gautam-rishi-ashram
छपरा 19 फरवरी, बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित गौतम ऋषि के आश्रम से चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की तीन सौ वर्ष पुरानी दो वजनी मूर्तियां चुरा ली है।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गौतम ऋषि के आश्रम के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को चोरों ने कल देर रात तोड़ दिया और वहां रखी लक्ष्मण और सीता की 20-20 किलोग्राम वजन की अष्टधातु की दो मूर्तियां चुरा ली । हालांकि इन मूर्तियों के साथ लगी राम की मूर्ति को चोरों ने छोड़ दिया है। चोरी गयी मूर्तियां करीब तीन सौ वर्ष पुरानी है जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बतायी जाती है। सूत्रों ने बताया कि आश्रम के महंत गोपाल दास के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसबीच मूर्तियों की हुयी चोरी की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण उग्र हो गये और घटना के विरोध में आज सुबह से राष्ट्रीय उच्च पथ 19 छपरा-बलिया मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक सदर अजय कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने के प्रयास में लगे हैं । गौरतलब है कि गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित्र मानस में सारण जिले के इसी गौतम ऋषि के आश्रम का उल्लेख है जहां भगवान श्री राम ने श्रापित गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: