भदोही महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, दिखेगी लोकनृत्यों की झलक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

भदोही महोत्सव में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, दिखेगी लोकनृत्यों की झलक

  • 16 से 18 मार्च के बीच होगा तीन दिवसीय भदोही महोत्सव 
  • पूर्वाचंल में इस तरह का होगा यह पहला कार्यक्रम: डा. एके गुप्ता

bhadohi-mahotsav
भदोही (सुरेश गांधी ) । आगामी 16 से 18 मार्च तक तीन दिवसीय ‘भदोही महोत्सव‘ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक के कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री हो सकते हैं। इसमें फिल्मी कलाकारों से अलावा इस महोत्सव में स्थानीय बच्चों और कलाकारों के कार्यक्रम कराए जाएंगे। उक्त जानकारी शहर के इंदिरा मिल स्थित जीवन दीप हास्पिटल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयोजकों ने दी। आयोजक कृष्णा मिश्र व डा. एके गुप्ता ने बताया कि भदोही महोत्सव के तहत योग, संस्कृति, कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम चैरी रोड स्थित भिखारीपुर मैदान में आयोजित किया जाएगा। जबकि खेलकूद, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं जिला स्टेडियम मूंसीलाटपुर में होगी। महोत्सव की खास बात यह होगी कि दिव्यांगों के लिए भी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस दौरान योगा, एथलेटिक्स, मैराथन, इक्का रेस, साइकिल रेस, क्रिकेट प्रतियोगिता, बालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, टेबल टेनिस, जूड़ो के साथ ही भदोही में उत्पादित सामानों का स्टाल भी लगाया जाएगा। इसके अलावा 16 मार्च को कवि सम्मेलन, 17 को लोकल कलाकारों को मौका दिया जाएगा, जबकि अंतिम दिन मुंबई से कई बड़े कलाकार आएंगे। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य खेल व संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसमें प्रशासन के साथ ही कई संगठनों व जिले के लोगों का सहयोग अपेक्षित है। इच्छुक टीमें व प्रतिभागी संबंधित वेबसाइट के जरिए प्रतिभाग कर सकते हैं। 

फिल्म निर्माता निदेशक कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि देश आजाद हुए 70 वर्ष हो गए। वही जनपद का सृजन हुए 25 वर्ष होने को है। लेकिन अभी तक जनपद में किसी भी प्रकार के महोत्सव का आयोजन नही हो सका। लेकिन अब भदोही महोत्सव का आयोजन होगा। श्री मिश्र ने कहा कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रतिदिन वीआईपी आएगे। जीवन दीप हास्पिटल के संर्जन डा. एके गुप्ता ने कहा कि भदोही महोत्सव का आयोजन जिस प्रकार से कराने की कोशिश की जा रही है। वह पूर्वाचंल में इस तरह का पहला कार्यक्रम होगा। इस वर्ष भदोही महोत्सव की शुरुआत हो रही है। अगले वर्ष जनपद 25 वॉ स्थापना दिवस होगा। ऐसे में भदोही महोत्सव को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार भी शामिल हो सकती है। इस मौके पर केपी दूबे सीए डा. शैलेश पाठक, महिला जागरुक मंच की शालिनी गुप्ता जिला पंयायत सदस्य सचिन त्रिपाठी बाबा तिवारी व मुन्ना लाल पाल आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे। इस मौके पर डा. शैलेश पाठक, सीए केपी दुबे, शालिनी गुप्ता आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: