पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देने को तैयार : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देने को तैयार : अमित शाह

bjp-will-give-account-of-singal-paisa-shah
जींद, 15 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए आज कहा कि पार्टी केन्द्र में चार साल के शासन के दौरान के “पल-पल” और “पाई-पाई” का हिसाब देगी। श्री शाह ने मध्य हरियाणा के जींद में एक विशाल ‘युवा हुंकार रैली’ में पार्टी के करीब एक लाख युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसानों, फौजियों और गरीबों के लिये मोदी सरकार की ओर से किये गये कार्य गिनाये और राज्य की जनता से सभी 10 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। युवा हुंकार रैली में भाग लेने के लिए राज्य के सभी 17 हजार 18 बूथों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता करीब 30 हजार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे। रैली में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव अनिल जैन, राज्य सरकार में मंत्री राम विलास शर्मा, ओमप्रकाश धनकड़, कैप्टन अभिमन्यु, कृष्ण कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला,सांसद अश्विनी चोपड़ा, रतनलाल कटारिया और रमेश कौशिक मौजूद थे। श्री शाह के हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद वह श्री बराला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो कर मंच पर पहुंचे। जबकि श्री रामलाल को मुख्यमंत्री स्वयं बुलट मोटरसाइकिल पर बिठा कर मंच तक लाए।

कोई टिप्पणी नहीं: