घोटाले को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

घोटाले को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद : भाजपा

congress-allegation-on-pnb-scandal-basless-bjp
नयी दिल्ली, 15 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आज कहा कि इसका मोदी सरकार का कोई लेनादेना नहीं है लेकिन इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी । भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया है वह आपत्ति जनक है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को फोटो की राजनीति बंद कर तथ्यों को सही परिपेक्ष्य में रखना चाहिये न कि हर मामले को राजनीति से जोड़ना चाहिये । श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की दावोस यात्रा के दौरान आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा नहीं था । कांग्रेस ने नीरव मोदी को घोटाले का प्रमुख होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उसका संबंध हैं और इसी कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तथा उसे विदेश भागने का मौका दिया गया। श्री प्रसाद ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक मामले की जांच शुरु हो गयी है और इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई की गयी है । उन्होंने कहा कि इस घोटाले की शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल में ही हो गयी थी । इसलिए कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद है और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं: