मधुबनी : रात्रि गश्ती के दौरान नशे में धुत्त होकर उत्पाद मचाते एक शराबी को गिरफ्तार किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

मधुबनी : रात्रि गश्ती के दौरान नशे में धुत्त होकर उत्पाद मचाते एक शराबी को गिरफ्तार किया

drinker-arrest-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने रविवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान नशे में धुत्त होकर उत्पाद मचाते एक शराबी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के कलुहा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल पुलिस बल में शामिल दयाराम यादव, किशुन मंडल और ललित पासवान आदि के साथ संध्या गश्ती करने निकले थे। अंधरा बाजार गुमती चौक स्थित ललित वस्त्रालय के पास एक युवक के द्वारा नशे में धुत्त होकर उत्पात मचा रहा था। पुलिस दल ने नशे में धुत शराबी को गिरफ्तार कर अंधराठाढ़ी रेफरल अस्तपाल ले गयी। जहां डॉक्टर ने उसके नशे में होने और शराब पीने की पुष्टी की। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि इस अबैध रूप से शराब बेचने और पीने वालों और अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चला रही है। अंधराठाढ़ी पुलिस के द्वारा जगह-जगह चौक-चौराहो पर सिपाही मुस्तैद कर इस तरह के लोगो की धड़ पकड़ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: