विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचना मेरा लक्ष्य : झूलन गोस्वामी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में पहुंचना मेरा लक्ष्य : झूलन गोस्वामी

goal-to-reach-t20-semifinal-jhulan-goswami
कोलकाता, 15 फरवरी, एड़ी की चोट के कारण स्वदेश लौंटी भारत की दिग्गज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को कहा कि विश्व टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना उनका मुख्य लक्ष्य है। झूलन इस चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद आईएएनएस को दिए एक बयान में झूलन ने कहा, "हर टीम का सपना विश्व कप जीतना है। हम भी इसे हासिल करना चाहते हैं। हमें पहले शीर्ष चार टीमों में जगह बनानी होगी और इसके बाद ही हम आगे बढ़ सकते हैं।" झूलन ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल की है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया था। भारत की 35 वर्षीया दिग्गज गेंदबाज झूलन ने कहा, "हम यहां से अधिकतर रूप से टी-20 मैच खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका में जारी टी-20 सीरीज में चार युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। हमारी अब पूरी ऊर्जा टी-20 विश्व कप की तैयारियों में जाएगी, क्योंकि हम सच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।" महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 24 नवम्बर के दौरान एंटिगा एवं बारबूडा, गयाना और सैंट लूसिया में होगा। पहली बार महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन अलग से हो रहा है। पिछले छह संस्करणों का आयोजन पुरुषों के टी-20 विश्व कप के साथ होता आया है। भारतीय महिला टीम ने पिछले साल 50 ओवर वाले विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। झूलन ने कहा, "हम पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला पूरा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यह एक अलग प्रारूप का टूर्नामेंट है। यह हमारे लिए एक नई शुरुआत होता। हम हर संभव रूप से तैयार होना चाहते हैं।" अपनी चोट के बारे में झूलन ने कहा कि वह इससे उबरने के लिए बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला अभियान आस्ट्रेलिया के खिलाफ है। 12 मार्च से टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का पहला मैच इसी टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद मार्च में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया ओर इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी। इसके बाद वह अपने घरेलू मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: