बिहार से जैन तीर्थंकरों की पांच अष्टधातु मूर्तियां चोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

बिहार से जैन तीर्थंकरों की पांच अष्टधातु मूर्तियां चोरी

idol-stolen-from-jain-temple-in-bihar
हाजीपुर 22 फरवरी, बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र में एेतिहासिक बावन पोखर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से अज्ञात चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की जैन धर्म के तीर्थकरों की अष्टधातु निर्मित पांच मूर्तियां चोरी कर ली हैं।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बावन पोखर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने पांच मूर्ति समेत अन्य सामान चोरी कर ली है। इनमें जैन धर्म के पांचवें तीर्थंकर सिद्ध भगवान, आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभा, 16वें तीर्थंकर शांतिनाथ, 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ और 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की मूर्तियां शामिल हैं। इसके अलावा चोरों ने मंदिर से ताम्रयंत्र भी चोरी कर ली है। जैन मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य राजेश कुमार ने संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। चोरी गई मूर्तियों की कीमत कई करोड़ रुपये बतायी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: