दरभंगा : छात्र संघ चुनाव को लेकर रणक्षेत्र बना रहा विश्वविद्यालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

दरभंगा : छात्र संघ चुनाव को लेकर रणक्षेत्र बना रहा विश्वविद्यालय

  • आपस में भिड़े एबीवीपी और संयुक्त छात्र संगठन
  • विश्वविद्यालय ने चुनाव की तिथि बढ़ाई, अब 25 फरवरी को होगा चुनाव

lnmu-waar-zone-student-election
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 11 फ़रवरी : छात्र संघ चुनाव की तिथि को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर रणक्षेत्र बना रहा. जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और संयुक्त छात्र संगठन आमने-सामने थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने के पक्ष में नहीं था. जबकि संयुक्त छात्र संगठन तिथि बढ़ाना चाहता था. पिछले दिनों संयुक्त छात्र संगठन की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए तिथि बढ़ाने को लेकर आंदोलन किया था. विश्वविद्यालय की ओर से तिथि बढ़ाने की तारीख भी घोषित आंदोलनकारियों के समक्ष कर दिया था. बजाप्ता विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. एन के अग्रवाल ने 25 फरवरी को चुनाव कराने की खबर पत्रकारों को दी थी. लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी नहीं की गई थी. इधर विश्वविद्यालय में आज तिथि को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आहुत थी और इसी बैठक में दवाब बनाने के लिए दोनों छात्र संगठन विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर जोर आजमाइस करने लगे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. छात्रों के रूख और संख्या को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल विश्वविद्यालय पहुंची और परिसर को छावनी में परिवर्तित कर दिया गया. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दोनों छात्र संगठनों के बीच धक्का-मुक्की तक हुई. इसी बीच विश्वविद्यालय ने उच्च स्तरीय बैठक में तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया और इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई. अधिसूचना के मुताबिक महाविद्यालयों में चुनाव की तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई और मतगणना 26 फरवरी को होगी. वहीं फेज दो में विश्वविद्यालय छात्र यूनियन के चुनाव के लिए तिथि 9 मार्च रखी गई और मतगणना उसी दिन 5 बजे शाम के बाद से करने का निर्णय लिया गया. इस बाबत पूछे जाने पर विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. एन के अग्रवाल ने कहा कि अधिसूचना की प्रति विश्वविद्यालय के मीडिया पर दे दी गई है और इसके सिवा कुछ कहने को नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं: