दरभंगा : एलएनएमयू में छात्र संघ चुनाव अब 25 फरवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

दरभंगा : एलएनएमयू में छात्र संघ चुनाव अब 25 फरवरी को

  • संयुक्त छात्र संगठन के आंदोलन के बाद तिथि में हुआ परिवर्तन

lnmusu-election-postpond
दरभंगा : इंटरमीडिएट परीक्षा को देखते हुए ललित नारायण मिथिला श्विविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ा दी है. अब 18 फरवरी की जगह 25 फरवरी को चुनाव होगा. तिथि बढ़ाने को लेकर संयुक्त छात्र संगठन की ओर से आज विश्वविद्यालय का घेराव किया गया और छात्रों ने प्रदर्शन किया. बाद में छात्रों का शिष्टमंडल कुलपति से उनके आवासीय कार्यालय में मिला और छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार हुआ और घोषणा की. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. एन.के. अग्रवाल ने खबर की पुष्टी की है. छात्र आंदोलन में एआईएसएफ आर के डॉ. सुमन कुमार झा, शंकर सिंह, राहुल राज, प्रेम सिंहानियां, दीपक स्टार, जन अधिकार छात्र परिषद के दीपक झा, विनय मिश्रा, नौशाद अहमद, इसमाइल अख्तर, विक्की कासिफ, गणेश कुमार, साई कुमार निरूपम, एनएसयूआई के डॉ. जमाल हसन, त्रिभूवन यादव, ऐजाज अनवर, एआईएसएफ के मृत्युंजय मृणाल, चुन्नु ठाकुर, शरद सिंह, शशि रंजन प्रसाद, एआईडीएसओ के लाल कुमार, छात्र जदयू के निजामुल होदा, मो. कलाम, मो. असलम, मो. इमामुल हक, मो. तारिक रहमानी, मो. चांद, एआईएसए के संदीप चौधरी, छात्र राजद के अरूण कुमार यादव, प्रवीण प्रशांत, सुमन जी कुमार सिंह आदि शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: