बिहार : राजग से नाता तोड़ मांझी महागठबंधन में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

बिहार : राजग से नाता तोड़ मांझी महागठबंधन में शामिल

manjhi-quits-nda-joins-grand-alliance
पटना 28 फरवरी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी उप चुनाव से पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बड़ा झटका देते हुये आज राजग से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर दी। श्री मांझी ने यहां राजद के युवा नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, “मुझे खुशी है कि उनकी पार्टी हम (सेक्युलर) के जिला अध्यक्षों और कोर कमेटी के फैसले के मद्देनजर हम ने महागठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मुझे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं राजद के अन्य नेताओं की उपस्थिति में राज्य के दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और वंचितों के हित में आज से महागठबंधन का घटक बनने की खुशी है।” हम के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में जब से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार बनी है तबसे प्रदेश के गरीबों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “जब श्री कुमार के सामने नशाबंदी और बालूबंदी से गरीबों लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया तो उन्होंने हमारा मजाक उड़ाया। शराबबंदी के कारण 80 से 90 हजार लोग जेल में बंद है, जिनमें से 99 प्रतिशत गरीब हैं। इससे उनके बच्चे भूखे मर रहे हैं। इसी तरह बालूबंदी से गरीब मजदूरों का रोजगार तो छिना ही विकास के कार्य भी ठप पड़ गये। वहीं, इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। साथ ही महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इन मामलों पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।” श्री मांझी ने आज सुबह राजग से नाता तोड़ने का ऐलान करने के बाद उन्हें मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा संपर्क किये जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं हैं। भाजपा के किसी नेता से उनका पिछले एक सप्ताह से कोई संपर्क नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: