मोदी ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया: राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

मोदी ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया: राहुल गांधी

modi-did-not-fulfill-his-promises-rahul
कोप्पल (कर्नाटक) 11 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज कर्नाटक के लोगों से कहा कि राज्य सरकार ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया और जनता को धोखा दिया।  श्री गांधी ने कोप्पल जिले में अपने रोड शो के दौरान कहा कि अब यह कर्नाटक के मतदाताओं पर निर्भर है कि वे श्री सिद्दारामैया और कांग्रेस पार्टी को बेहतर मानते हैं या उन्हें जो उनकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। कांग्रेस अध्यक्ष के रोड शो के दौरान कोप्पल जिले के कुस्तगी में ड्रम बजाये जा रहे थे, फूल बरसाये जा रहे थे और पटाखे छोड़े जा रहे थे।  उन्होंने कूकानूर अतिथि गृह से सुबह रोड शो शुरू किया, कोप्पल में गाविस्कदेश्वर मठ की यात्रा के बाद रात में वह वहीं ठहरे थे। इससे पहले वह कुस्तगी जाते हुए यालाबुर्गा भी गये, जहां उन्होंने कित्तूर रानी चन्नाम्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वे जत्थे में शामिल कुछ किसानों और बच्चों से भी मिले। श्री गांधी शनिवार को अपने तीन दिवसीय चुनावी अभियान पर कर्नाटक आये। उम्मीद है कि दोपहर बाद वह गंगावती में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। वह रायचूर जिले में सिंधानुर में किसानों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी के युवा कार्यकताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। इस अवसर पर श्री गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वरा और पार्टी के शीर्ष नेता भी थे।

कोई टिप्पणी नहीं: