मध्यप्रदेश में नहीं माफ होगा, किसानों का कर्ज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

मध्यप्रदेश में नहीं माफ होगा, किसानों का कर्ज़

no-farm-loan-rebate-in-madhya-pradesh
नयी दिल्ली 14 फरवरी, ऐसे समय जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राजस्थान, उत्तर प्रदेश अौर महाराष्ट्र ने संकटग्रस्त किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा की है, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी संभावना से साफ इन्कार किया है। श्री चौहान ने कहा, “कोई कर्ज़ माफी नहीं। केवल कृषि उपज का सही मूल्य देंगे।” उनसे पूछा गया था कि क्या वह राजस्थान की तरह किसानों के कर्ज़ को माफ करने पर विचार करेंगे। एक साल पहले मंदसौर में किसानों के आंदोलन के बाद पहली बार श्री चौहान ने किसानों के ऋण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भावांतर भुगतान योजना में कुछ बदलाव करने के बारे में चर्चा करने आये थे। यह योजना किसानों को उनकी उपज के बाज़ार मूल्य एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर के बराबर राशि के भुगतान के बारे में है। श्री चौहान इस योजना में नया बदलाव यह करना चाहते हैं कि कृषि उपज का मूल्य स्थिर होने तक चार माह तक उसके भंडारण का व्यय भी सरकार वहन करेगी। राजनीतिक गलियारों में ऐसे अनुमान व्यक्त किए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश सरकार भी किसान संगठनों के आंदोलन की मांगों के आगे झुक जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों को अगर मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलता है तो राज्य सरकार चार माह तक उपज के भंडारण की लागत वहन करेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना शुरू की है। हम इस योजना में बदलाव कर रहे हैं ताकि किसानों को मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलता है तो वे वेयरहाउस में चार माह तक अपनी उपज काे सुरक्षित रख सकें। इसकी लागत सरकार वहन करेगी। श्री चौहान ने कहा कि नयी योजना में यदि किसानों को तुरंत पैसे की जरूरत है तो वे भंडारगृह में रखी उपज के मूल्य के 25 प्रतिशत के बराबर राशि बैंकों के माध्यम से एडवांस ले सकेंगे। जैसे ही मूल्य स्थिर होते हैं, किसान अपनी उपज बेचकर सबसे पहले 25 प्रतिशत एडवांस राशि को वापस करेंगे और जो भी ब्याज लगेगा, उसे सरकार वहन करेगी। पिछले साल राज्य के किसानों को आलू, प्याज और टमाटर तथा दूध की ज़्यादा पैदावार होने पर अच्छे दाम नहीं मिलने के कारण फेंकना पड़ा था। श्री चौहान ने सड़क परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और उनसे केन-बेतवा लिंक और भारतमाला सड़क परियोजनाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश को इंदौर एवं भोपाल के बीच एक एक्सप्रेस वे मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: