पाकिस्तान को चुकानी होगी सुंजवान हमले की कीमत : सीतारमण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

पाकिस्तान को चुकानी होगी सुंजवान हमले की कीमत : सीतारमण

pakistan-to-pay-the-price-of-sunjuwan-terror-attack-sitharaman
जम्मू 12 जनवरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सेना के सुंजवान स्टेशन पर आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले हैं और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। शनिवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा लेनेे पहुंची रक्षा मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले की जगह से पर्याप्त सबूत मिले हैं और इन्हें संभाल कर रखा जा रहा है। अभी राष्ट्रीय जांच एजेन्सी इनका अध्ययन करेगी और फिर इन सबूतों को पाकिस्तान के साथ साझा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला है कि आतंकवादियों को सीमा पार बैठे उनके आकांओं से निर्देश मिल रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को पहले भी इस तरह के दस्तावेज भेजे गये हैं लेकिन उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है उन्होंने कहा कि भारत उसे सबूत देता रहेगा और इन हमलों में पाकिस्तान की भूमिका साबित की जायेगी। पाकिस्तान आतंक का दायरा पीर पंजाल के दक्षिण क्षेत्र में भी बढा रहा है और आतंकवादियों की मदद के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सुंजवान हमले की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि सुंजवान में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आज सुबह साढ़े दस बजे रोक दिया गया लेकिन तलाशी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमलें में चार आतंकवादियों के शामिल होने की संभावना है जिनमें से तीन को मार गिराया गया है लेकिन चौथा संभवत उनका गाइड था और वह कैंप में नहीं घुसा। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद के इशारे पर काम कर रहे थे। इससे पहले श्रीमती सीतारमण ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। वह हमले में घायल हुए जवानों तथा असैनिकों से भी मिलीं। घायलों में एक गर्भवती महिला भी थी जिसे गोली लगी थी। डाक्टरों ने आपरेशन के जरिये उसका प्रसव कराया। यह महिला और उसकी नवजात शिशु दोनों सुरक्षित हैं। रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की।

कोई टिप्पणी नहीं: