लाल टोपी पहनने वालों को जनता देगी जवाब : योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

लाल टोपी पहनने वालों को जनता देगी जवाब : योगी

people-will-give-to-wearer-s-red-cap-yogi
लखनऊ 08 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के व्यवहार को अमर्यादित अौर अराजक बताते हुए कहा है कि समय आने पर लाल टोपी पहनने वालों को जनता जवाब देगी। राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के समाप्त होने के बाद श्री योगी ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्ष के अन्य लोगों ने सदन में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल बना दिया था। विपक्ष का यह रवैया लोकतंत्र को कमजोर करने वाला और कमजोर की आवाज दबाने वाला है। श्री योगी ने कहा कि विपक्ष का सदन में गुब्बारा उड़ाना, कागज के गोले बनाकर फेंकना अमर्यादित और निन्दनीय है। विपक्ष को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिये। आचरण में सुधार नही लायेंगे तो जनता लाल टोपी पहनने वालों को जवाब देगी। दूसरी ओर, सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि लाल टोपी पहनने वालों ने स्वतंत्रता आन्दोलन की लड़ाई लड़ी थी, जबकि भगवा वालों ने अंग्रेजों का साथ दिया था। लाल टोपी समाजवाद का प्रतीक माना जाता है। सपा के लोग लाल टोपी पहनते हैं। भगवा रंग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग प्राथमिकता देते हैं।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सदन में कागज के गोले फेंके जाने को उन्होंने देखा ही नहीं। मेरी नजर में तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: