शेयर बाजारों में कुछ समय जारी रह सकती है उठापटक, निवेशक नहीं हों चिंतित: सेबी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

शेयर बाजारों में कुछ समय जारी रह सकती है उठापटक, निवेशक नहीं हों चिंतित: सेबी

sebi
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, वैश्विक कारणों से भारतीय शेयर बाजारों में उठापटक का दौर कुछ समय और रह सकता है लेकिन जहां तक सुरक्षा एवं बचाव की बात है निवेशकों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूंजी बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने यह बात कही। पिछले सप्ताह पेश बजट में शेयरों की कमाई पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर (एलटीसीजी) लगाए जाने के प्रस्ताव को लेकर कुछ मंचों पर चिंता जताई गई है। इस मुद्दे पर त्यागी ने कहा कि सेबी को अभी तक निवेशकों की ओर से कोई ज्ञापन नहीं मिला है, जिसमें इस तरह की चिंता उठाई गई हो।  हालांकि, त्यागी ने स्पष्ट किया कि यह कहना बेमानी होगा कि इस तरह के कर (एलटीसीजी) का शेयर बाजार पर कोई प्रभाव नहीं होगा लेकिन जो भी होगा वह बहुत छोटा होगा। बाजार को मुख्यतौर पर वैश्विक कारण ही ज्यादा प्रभावित करेंगे। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को पेश आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शेयरों की कमाई पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर लगाने का प्रस्ताव किया है। दीर्घकाल यानी एक साल से अधिक समय के बाद शेयर बेचने पर यदि एक लाख रुपये से अधिक का फायदा होता है तो उस पर 10% की दर से कर देना होगा। आम बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजारों में तेज गिरावट जारी है। हालांकि, इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई है। बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स कल ही एक प्रतिशत से अधिक गिरकर एक माह के निचले स्तर पर चला गया। पिछले सात सत्रों में बंबईशेयर बाजार का सेंसेक्स 2,200 अंक नीचे आ चुका है।  शेयर बाजार के बारे में त्यागी ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसके पीछे अमेरिका में अच्छी संख्या में नौकरियां होने जैसे कई वैश्विक मुद्दे महत्वपूर्ण कारक हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: