बिहार : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा स्वच्छता क्रांति रथ का शुभांरभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

बिहार : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा स्वच्छता क्रांति रथ का शुभांरभ

swachhata-kanti-rath-sushil-modi
नालंदा (आर्यावर्त डेस्क) 14 फ़रवरी,  आजकल जीवा द्वारा स्वच्छता क्रांति अभियान चल रहा है.अव्वल पटना जिले के मोकामा में शानदार कार्य करने के उपरांत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले हरनौत और राजगीर प्रखंड में बेहतर कार्य किया गया. इसका सार्थक परिणाम सामने आया. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्वच्छता क्रांति रथ का शुभारंभ किया . बुधवार को उच्च विघालय बिंद के परिसर में धरती पुत्र महान स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्याम नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर भव्य मंच बनाया गया. यहां के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कई दौरों  में विचार व्यक्त किये.इस बीच आयोजकों द्वारा जीवा को मौका दिये गया कि नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत करें. मंच पर जाते ही  पूर्व विधायक व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्याम नारायण सिंह तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित साकेत जी ने  किया. इसके बाद जीवा के कार्यकताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक पेश किया गया.जो काफी सहरानीय रहा.क्या बच्चे क्या बुढ़े सभी लोगों ने लुप्त उठाया और स्वच्छता क्रांति अभियान को सराहा.पटेल नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष के द्वारा माननीय राज्य सभा सांसद श्री आर. सी. पी.सिंह से अनुरोध किया कि जीवा टीम को नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में कार्य करने का अनुरोध किया जाये. जिसका समर्थन अस्थावां के विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया. सांसद महोदय ने इस कार्य के लिये जिला परिषद के अध्यक्ष को डी.डी.सी.एवं डी.एम.से मिलकर कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री द्वारा झंडा दिखाकर बिंद प्रखंड में कार्य करने का शुभारंम किये. काफी विलम्ब से आने के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीधे पूर्व विधायक व महान स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्याम नारायण सिंह का आदम की प्रतिमा का अनावरण किये. अनावरण समारोह में एक साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार,राज्य सभा सांसद आर.सी.पी.सिंह और आस्थावां से विधायक डॉ.जितेंद्र मौजूद थे.  मंजू डुंगडुंग,रंजीत कुमार सिंह,पंकज कुमार,अरविंद कुमार,संदीप कुमार, राकेश रोशन आदि लोगों ने अहम भूमिका निभायें.इस बात की जानकारी डॉ.साकेत कुमार ने दी है.पटना,नालंदा और उत्तराखंड तक जीवा से जुड़े लोगों में हर्ष है.

कोई टिप्पणी नहीं: