रेलवे की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल, कांग्रेस जिम्मेवार : गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

रेलवे की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल, कांग्रेस जिम्मेवार : गोयल

tmc-congress-responsible-for-current-situation-in-railways-piyush
नयी दिल्ली 13 फरवरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर पलटवार करते हुये आज कहा कि रेलवे की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल और कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार हैं। श्री ब्रायन ने एक निजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से श्री गोयल से 12 प्रश्न पूछे हैं। इनमें बुलेट ट्रेन की ऊँची लागत, मूल्य ह्रास आरक्षित कोष, राजस्व वृद्धि दर आदि पर सवाल उठाये गये हैं। श्री गोयल ने यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में पूछे जाने पर कहा “रेलवे को इस स्थिति में पहुँचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस जिम्मेवार है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और उससे पहले ममता बनर्जी रेल मंत्री थे, उस समय उन्होंने रेलवे का बुरा हाल किया। देश की बाकी सभी मेट्रो ट्रेनों नेटवर्क का संचालन राज्य सरकारें कर रही हैं, लेकिन सुश्री बनर्जी ने कोलकाता मेट्रो का “बोझ रेलवे के माथे मढ़ दिया।” रेल मंत्री ने कहा कि श्री ब्रायन को रेलवे के परिचालन अनुपात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह मूल्य ह्रास आरक्षित कोष पाँच हजार करोड़ रुपये से घटाकर 500 करोड़ रुपये करने का आरोप लगा रहे हैं। यह पाँच हजार करोड़ रुपये उस समय होता था जब रेलवे को यह राशि बजट से दी जाती थी। अभी यह राशि रेलवे से दी जा रही है। उन्होंने राजस्व वृद्धि दर पर श्री ब्रायन की गणना पर व्यंग्य करते कहा कि तृणमूल सांसद को अपनी गणना देश के सामने रखनी चाहिये ताकि हम लोग भी उनसे सीख सकें। उन्होंने कहा कि जब संसद में हम बजट सत्र के दूसरे चरण में चर्चा करेंगे तब तृणमूूल के सभी प्रश्नों का जबाव दिया जायेगा। श्री गोयल ने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए सबसे ज्यादा राशि पश्चिम बंगाल को दी है, लेकिन वहाँ की सरकार के असहयोगात्मक रुख के कारण यह पैसा भी खर्च नहीं हो पाना मुश्किल है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार परियोजनाओं के लिए जमीन आवंटित नहीं कर रही है। जब वह जमीन देगी तभी पैसा खर्चा हो पायेगा। रेलवे सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने 73 हजार करोड़ रुपये का पूँजी निवेश किया है, तृणमूल कांग्रेस के रेलमंत्रियों ने संप्रग सरकार से इस मद में इतनी राशि क्यों नहीं आवंटित करवा ली। रेल मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को जनता ने अच्छा सबक सिखाया है और आगे भी सिखायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: