नीतीश की मौजूदगी में अशोक चौधरी समेत चार विधान पार्षद् जदयू में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

नीतीश की मौजूदगी में अशोक चौधरी समेत चार विधान पार्षद् जदयू में शामिल

ashok-chaudhry-with-3mlc-join-jdu
पटना 01 मार्च, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी और तीन अन्य विधान पार्षदों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में आज जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। श्री कुमार के आवास पर सादे समारोह में श्री चौधरी के साथ ही कांग्रेस के तीन अन्य विधान पार्षद् रामचंद्र भारती, दिलीप चौधरी और तनवरी अख्तर ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के इन चार नेताओं ने कल ही संवाददाता सम्मेलन में पार्टी छोड़ने की औपचारिक घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने इन चार विधान पार्षदों का जदयू में स्वागत किया और विश्वास जताया कि वे पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए समर्पण से काम करेंगे। इस मौके पर जदयू नेता एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, विधान पार्षद् संजय सिंह उर्फ गांधीजी एवं अन्य नेता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी समेत चार विधान पार्षदों ने कल रात कांग्रेस छोड़ जदयू में शामिल होने की घोषणा की थी। इससे पूर्व उन्होंने बुधवार शाम करीब पांच बजे विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद को कांग्रेस में टूट के संबंध में पत्र लिखकर अवगत करा दिया था और अलग हुए विधान पार्षदों को विधान परिषद् में जदयू के सदस्य के तौर पर मान्यता देने का अनुरोध किया था। श्री चौधरी ने विधान पार्षद् रामचन्द्र भारती, दिलीप चौधरी और तनवीर अख्तर के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस में पिछले छह माह से उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा था जिसके कारण उनके साथ तीन अन्य विधान पार्षदों ने पार्टी छोड़ने और जदयू में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा था कि वह तीनों विधान पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और उन्हें अपने फैसले की जानकारी देते हुए आग्रह किया था कि वे उनके साथ आये विधान पार्षदों को अपनी पार्टी में जगह दें। 

कोई टिप्पणी नहीं: