ब्रेक्सिट से नहीं बंटेगा ब्रिटेन : थेरेसा मे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 मार्च 2018

ब्रेक्सिट से नहीं बंटेगा ब्रिटेन : थेरेसा मे

england-will-not-devide-theresa
लंदन, 1 मार्च, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को ऐसी किसी भी योजना को खारिज कर दिया जिससे उत्तरी आयरलैंड और निकटवर्ती आइरिश रिपब्लिक के बीच ब्रेक्सिट की सीमा तय हो। हाउस ऑफ कॉमंस (निचले सदन) में सांसदों को साप्ताहिक सवालों का जवाब देते हुए मे ने कहा कि कोई ब्रिटिश प्रधानमंत्री कभी ब्रिटेन को टुकड़ों में बांटने वाली सीमाएं देखने के लिए ब्रेक्सिट की संधि पर सहमत नहीं होगा। नॉदर्न आयरलैंड डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के सांसद डेविड सिंप्सन के सवाल का जवाब देते हुए मे ने यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उत्तरी आयरलैंड और शेष ब्रिटेन के बीच सीमा रेखाओं को लेकर किसी समझौते पर अपनी सहमति नहीं प्रदान करेंगी। मे ने कहा कि सीमा मसले पर वह प्रतिबद्धताओं को लेकर अपने रुख पर कायम थी। उन्होंने कहा, "मैं यूरोपीय आयोग के प्रेसिडेंट जीन क्लॉड जुंकर और अन्य को साफ-साफ बता दूंगी कि हम ऐसा कभी नहीं करेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: