मोदी कृषि उन्नति मेला को करेंगे संबोधित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 मार्च 2018

मोदी कृषि उन्नति मेला को करेंगे संबोधित

modi-will-address-krishi-unnati-mela
नयी दिल्ली 14 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 मार्च को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में राष्ट्रीय स्तर के कृषि उन्नति मेला में किसानों और वैज्ञानिकों को सम्बोधित करेंगे और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राज्यों और किसानों को पुरस्कृत करेंगे । कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कृषि उन्नति मेला की जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोदी किसानों और वैज्ञानिको सम्बोधित करेंगे जिसका भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी संस्थानों , कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में सीधा प्रसारण किया जायेगा । देश में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबंद्ध करीब 110 संस्थान और 70 कृषि विश्वविद्यालय हैं । इसके अलावा 681 कृषि विज्ञान केन्द्र हैं । प्रधानमंत्री मेला स्थल से ही 25 कृषि विज्ञान केंद्रों का शिलान्यास करेंगे तथा जैविक खेती पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। वह कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राज्यों और किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे । कृषि कर्मण पुरस्कार खाद्यान्नों के उत्पादन में बेहतर कार्य करने वाले राज्यों को दिया जाता है । इसके तहत राज्यों को पांच करोड़ रुपये ,प्रशस्ति पत्र और ट्राफी दी जाती है। कृषि कर्मण पुरस्कार जीतने वाले राज्य के दो प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इसके तहत दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरस्कार में एक राष्ट्रीय और ग्यारह क्षेत्रीय पुरस्कार दिया जाता है । राष्ट्रीय पुरस्कार में 25 लाख रुपये तथा क्षेत्रीय पुरस्कार में दो लाख 25 हजार रुपये दिये जाते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: