शिक्षा में सुधार के लिए नालंदा शिक्षा प्रणाली का करें अनुसरण : विप्लब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

शिक्षा में सुधार के लिए नालंदा शिक्षा प्रणाली का करें अनुसरण : विप्लब

naland-education-system-should-be-followed-to-improve-education-says-viplab
अगरतला 13 मार्च, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव ने मंगलवार को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के मॉडल का अनुसरण करने पर जोर दिया। त्रिपुरा विश्वविद्यालय के संकाय विकास केंद्र द्वारा आयोजित 'संकाय प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम' का शुभारंभ करते हुए देव ने कहा, "शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की शिक्षा प्रणाली को अपनाना चाहिए। आज शिक्षा की गुणवत्ता की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "इजरायल छोटा देश है। लेकिन अपने प्रौद्योगिकी और गैर प्रौद्योगिकी ज्ञान के कारण यह छोटा देश दुनियाभर में प्रसिद्ध है।" यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 'शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन योजना' के अंतर्गत हुआ है। त्रिपुरा विश्वविद्यालय इस मिशन को लागू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला विश्वविद्यालय है। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति अंजुम कुमार घोष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कई देशों में नहीं होते हैं। शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के लिए नई योजना से बड़ा परिवर्तन आएगा। इस योजना का लक्ष्य सबके बीच खुद को स्थापित करना, 30 स्कूलों, पाठ्यक्रम और अध्यापन के लिए पांच उत्कृष्टता केंद्रों, शिक्षण शिक्षा के लिए दो अंतर्विश्वविद्यालयी केंद्र, 25 शिक्षण अध्यापन केंद्र और पांच विज्ञान और गणित के लिए पांच उत्कृष्टता केंद्र खोलना है।

कोई टिप्पणी नहीं: