चर्चा : शारजाह की सब्जी मंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

चर्चा : शारजाह की सब्जी मंडी

sharjaah-sabji-market
जब भी मैं यूएई आता हूँ तो शारजाह की नयी सब्जी मंडी को दुबारा देखना नहीं भूलता। सचमुच अद्भुत और दर्शनीय! कह नहीं सकता कि विश्व में ऐसी भव्य,विशालकाय और मनोरम सब्जीमंडी कहीं और होगी क्या?इस सब्जी मंडी का नाम है ‘सौक अल-जुबैल’। सैंतीस सौ वर्ग मीटर पर फैले इस विशालकाय वातानुकूलित परिसर में मुख्यतया तीन मार्किट अवस्थित हैं। एक में फल-फ्रूट और सब्जियाँ,दूसरे में मीट और मछली और तीसरे में सूखे मेवे आदि की दुकानें हैं। कुलबिल ३७० दुकानें हैं जिन में २१२ सब्जी और फल-फ्रूट की और शेष दुकानें मांस-मछली आदि की।पहले यह मंडी दूसरी जगह पर हुआ करती थी।नया परिसर बनने पर पुरानी मंडी की सारी दुकानें यहाँ पर शिफ्ट कर दी गयीं। व्यवस्था और साफ-सफाई अपने चरम पर। कहीं कोई गिचपिच नहीं,कोई चख-चख नहीं।कहीं कोई कोई हो-हुल्लड़ भी नहीं।एक दाम। कोई चुकाव-मुकाव भी नहीं।अनुशासन और शांति भी अपने चरम पर। यूएई चूंकि-कृषि प्रधान देश नहीं है,अतः फल,सब्जी आदि खाने-पीने की चीज़े मुख्यतया ओमान,भारत,पाकिस्तान,इटली,अमेरिका,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से यहाँ आती हैं।  सब्जी मंडी की विशालकायता का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि परिसर के बाहर ७५० कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। ८०० ट्रोलियों से लैस परिसर में एटीएम के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है। पूरा परिसर चौबीस घंटे सीसी कैमरों की निगरानी तले रहता है।परिसर की ऊपरली मंजिल पर ‘सौक अल-जुबैल’ का प्रशासनिक ऑफिस स्थित है। 



--डॉ० शिबन कृष्ण रैणा--

कोई टिप्पणी नहीं: