प्रधानमंत्री स्वदेश लौटते ही 2 अक्‍टूबर को कैबिनेट की बैठक करेंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

प्रधानमंत्री स्वदेश लौटते ही 2 अक्‍टूबर को कैबिनेट की बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दागियों पर अध्यादेश को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को देखते हुए अमेरिका से लौटते ही कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

राहुल की नाराजगी के बाद मनमोहन सिंह ने कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया है. 2 अक्टूबर को अमेरिका से लौटते ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक में दागियों पर अध्यादेश को वापस लेने का फैसला संभव है. इस बैठक में दागी नेताओं को बचाने वाली अध्‍यादेश पर चर्चा किया जाएगा. राहुल की नाराजगी के बाद मनमोहन सिंह ने कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया है.

दागियों पर अध्यादेश को राहुल गांधी ने बकवास कहा था. दागी नेताओं को बचाये जाने वाले अध्‍यादेश का राहुल गांधी ने घोर निंदा की और इसे फाड कर फेंक देने की बात कही है.  राहुल गांधी के बयान के बाद प्रधानमंत्री ने अमेरिका में कहा था कि कैबिनेट में चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा हुआ है लेकिन राष्ट्रपति ने अभी कोई फैसला नहीं किया है. अध्यादेश के मुताबिक दो साल की सजा मिलने के बाद अगर जनप्रतिनिधि तीन महीने में कोर्ट में अपील कर देगा तो उनकी सदस्यता नहीं जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: