मनोज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

मनोज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट


manoj kumar
अभिनेता मनोज कुमार को हाल में यहां आयोजित हुए जागरण फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, अभिनेत्री श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फिल्म 'बर्फी' के लिए अभिनेता रणबीर कपूर और 'भाग मिल्खा भाग' के लिए फरहान अख्तर को सम्मिलित रूप से दिया गया। फिल्म 'काय पो चे' के लिए अभिषेक कपूर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया। 

एक बयान में कहा गया कि स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार, भारतीय सिनेमा की मुख्यधारा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए मलयालम फिल्म 'विश्वरूपम' को दिया गया। महोत्सव के अन्य पुरस्कारों में गायिका अदिति सिंह शर्मा को फिल्म 'हीरोइन' के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका के पुरस्कार से नवाजा जाना शामिल रहा। वहीं, अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना ने 'विक्की डोनर' के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार पाया। जबकि संगीत निर्देशक प्रीतम को फिल्म 'बर्फी' में उनकी शानदार धुनों के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार मिला।

महोत्सव का समापन समारोह यहां 24 से 29 सितंबर तक आयोजित हुआ। महोत्सव ने सात राज्यों के 15 शहरों की यात्रा की और यहां सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: