निकाय चुनाव के कारण राजगीर हाफ मैराथन स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

निकाय चुनाव के कारण राजगीर हाफ मैराथन स्थगित

rajgeer-half-marathon-postpond
राजगीर 21 अप्रैल, राजगीर में 23 अप्रैल को होने वाली वेदान रन फार स्किल हाफ मैराथन को बिहार में स्थानीय निकाय चुनाव की वजह से स्थगित कर दिया गया है। हाफ मैराथन 23 अप्रैल को होनी थी लेकिन पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने और चुनाव की प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन की वजह से जिला प्रशासन ने इस हाफ मैराथन को स्थगित करने का सुझाव दिया था जिसे आयोजकों  ने मान लिया। नई तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।  हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और बिहार ओलंपिक संघ के सहयोग से किया है। रोयोन के सदस्य फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजगीर में होने वाले इस पहले हाफ मैराथन की तैयारी पूरी हो गई थी लेकिन बिहार सरकार ने निकाय चुनाव के एलान के बाद इसे आगे बढ़ाने का फैसला संस्थान ने लिया है। हाफ मैराथन अब गर्मी के बाद आयोजित की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: