शीला की तरह बोझ बनकर कांग्रेस में नहीं रहना चाहता था : लवली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

शीला की तरह बोझ बनकर कांग्रेस में नहीं रहना चाहता था : लवली

sheila-did-not-want-to-be-a-burden-like-congress-lovely
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तरह बोझ बनकर कांग्रेस में नहीं रहना चाहते थे और यदि देशहित में लिये गये उनके फैसले पर कोई उन्हें गद्दार भी कहता है तो यह उन्हें मंजूर है । दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री लवली ने कल भाजपा का दामन थामा था । दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज संवाददाता सम्मेलन में श्री लवली ने कहा कि वह श्रीमती दीक्षित की तरह कांग्रेस में बोझ बनकर नहीं रहना चाहते थे । श्रीमती दीक्षित जिस तरह से कांग्रेस में बनी हुई हैं, उस तरह वह नहीं रह सकते । उन्होंने कहा,“ देशहित में लिये गये मेरे फैसले के लिये मुझे कोई गद्दार कहता है तो मुझे यह पसंद है ।” उन्होंने कहा कि श्रीमती दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और पार्टी में उनकी जो अब स्थिति है उस स्थिति में वह नहीं रह सकते । पूर्व मुख्यमंत्री को दिल्ली के चुनावों से जुड़े किसी भी समिति में नहीं रखा गया है । श्री लवली ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह भाजपा में शामिल हाेंगे । कांग्रेस का जो हश्र है वह सबके सामने है । उन्होंने कहा, “ हमने हिम्मत दिखायी और बाकी नेता कब साहस दिखाते है यह देखने की बात है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश की राजनीति को नयी दिशा और नयी परिभाषा दी है । उनकी स्वच्छ राजनीति की नीति से प्रभावित हो कर वह आम कार्यकर्ता के रूप में भाजपा में शामिल हुये हैं । दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भाजपा ने नये चेहरों को उतारने का जो फैसला लिया है जो स्वच्छ राजनीति की नयी दिशा और परिभाषा का संकेत है । भाजपा निगम चुनावों में भारी बहुमत से जीतेगी और वह अपनें समर्थकों के साथ पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिये आज से जुटेंगे । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए श्री लवली ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के लोगोां के साथ विश्वासघात किया । राजधानी के लोग श्री केजरीवाल की कार्यशैली से अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के दिन मेट्रो ट्रेन से आने वाले श्री केजरीवाल को अब इस विभाग की चिंता नहीं है और यही कारण है कि समय से काम पूरा करने के लिये जाने जानी वाली दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का काम दो साल पीछे चला गया है। श्री केजरीवाल के पास अपनी सुविधा के लिये पैसे हैं लेकिन बुजुर्गों और अन्य आवश्यक कार्यों के लिये नहीं है । भाजपा के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू , विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता और पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी की मौजूदगी में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज भाजपा में शामिल हुए। इनमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुखबीर शर्मा, एस के पुरी, परमजीत सिंह, जयकरण चौधरी, परमिन्दर शर्मा, पंकज कोचर, राहुल माथुर, संदीप सिंह , नदीम और विनोद जैन के अलावा बड़ी संख्या में श्री लवली के समर्थक शाामिल हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: