सिद्धांत और मलिका ने हासिल किया पेरिस का टिकट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

सिद्धांत और मलिका ने हासिल किया पेरिस का टिकट

sidant-mallika-will-playfrnch-open-junior
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, सिद्धांत जे बंटिया और मलिका मराठे ने फ्रांस के पेरिस में होने वाले रोंदेवू जूनियर फ्रेंच ओपन वाइल्ड कार्ड टूर्नामेंट का टिकट हासिल कर लिया है। सिद्धांत और मलिका ने यहां आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम में फ्रेंच ओपन जूनियर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगिता मास्टर्स टूर्नामेंट में बुधवार को क्रमश: लड़के अौर लड़कियाें का खिताब जीता और पेरिस का टिकट हासिल किया। इन दोनों विजेताओं को अब पेरिस में होने वाले जूनियर फ्रेंच ओपन के वाइल्ड कार्ड प्लेआफ में खेलने का मौका मिलेगा जहां वे अमेरिका ,जापान, चीन ,ब्राजील और दक्षिण कोरिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे। 16 वर्षीय सिद्धांत ने फाइनल में कर्नाटक के अभिमन्यु वेनमरेड्डी को लगातार सेटों में 6-1,6-0 से हराया। अपनी जीत के बाद सिद्धांत ने कहा,“ यहां खेलना एक शानदार अनुभव था। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं फ्रेंच ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड प्रवेश पा सकूंगा।” 13 वर्षीय मलिका मराठे ने फाइनल में युवरानी बनर्जी को 6-1, 6-3 से पराजित किया। अपनी जीत से खुश मलिका ने कहा,“ मैं उम्मीद करती हूं कि इस फार्म को पेरिस में भी बरकरार रखूंगी।” स्पेन की पूर्व दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अरांशा सांचेज ने फाइनल को देखा और फाइनल के बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अरांशा पहली बार भारत दौरे पर आयीं थीं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 16 खिलाड़ियों के लिये एक क्लीनिक भी आयोजित किया था। अरांशा ने विजेताओं को पेरिस के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं: