नयी दिल्ली,18 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निबटने के भारत के प्रयासों की सराहना की है। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि फ्रेमवर्क की कार्यकारी सचिव पैट्रीशिया एस्पीनोसा ने वन और पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे से आज यहां मुलाकात के मौके पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भारत ने जो काम किए हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि भारत के इन प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने की आवश्यकता है ताकि दुनिया के और देश भी इससे प्रेरणा ले सकें। श्री दवे ने इस मौके पर सुश्री पेट्रीशिया को ‘साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल ट्रेन’ की जानकारी दी और बताया कि किस तरह इस ट्रेन के जरिए पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले मंत्रालय के सचिव अजय नारायण झा के साथ मुलाकात के अवसर पर सुश्री पेट्रीशिया ने भारत को पर्यावरण संरक्षण के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का एक अहम साझीदार बताते हुए कहा कि वह भारत की उन संस्थाओं के साथ और सहयोग बढ़ाना चाहेंगी जो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के प्रति लोगाें काे सचेत करने का काम कर रही हैं। श्री झा ने सुश्री पैट्रीशिया को भारत के हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने तथा कार्बन उत्सर्जन को घटाने की योजनाआें की जानकारी दी और बताया कि किस तरह से देश में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की निगरानी और प्रबंधन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि भारत पेरिस जलवायु समझौते के अनुरुप चाहेगा कि विकसित देश पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में विकासशील देशों को वित्तीय और तकनीकी सहायता दें।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
संयुक्त राष्ट्र ने की भारत के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों की सराहना
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें