झड़प के बाद पुलिस महानिदेशक से मिला भाजपा और राजद प्रतिनिधिमंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 मई 2017

झड़प के बाद पुलिस महानिदेशक से मिला भाजपा और राजद प्रतिनिधिमंडल

BJP-RJD-delegation-met-the-dig-of-police-after-the-clash
पटना 17 मई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जुड़े ठिकानों पर आयकर छापे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर हमले से दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद भाजपा और राजद का प्रतिनिधिमंडल आज यहां पुलिस महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि राजद नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के इशारे पर एक सुनियोजित साजिश के तहत राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर हमला किया है। इसमें कई कार्यकर्ताओं गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंत राय और पार्टी नेता सुशील कुमार मोदी के इशारे पर 200 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय से लाठी-डंडा लेकर निकले और राजद कार्यकर्ताओं पर टूट पड़े। इस हमले में कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं: