मध्य प्रदेश : अपना घर में फिर गूंजेगी शहनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 मई 2017

मध्य प्रदेश : अपना घर में फिर गूंजेगी शहनाई

  • बालिका सलोनी के शुभ विवाह के लिये नगर के गणमान्य नागरिक/सामाजिक संस्थाओं की बैठक सम्पन्न हुई

apna-ghar-mandsaur
मन्दसौर। नगर के प्रतिष्ठित बालिका संस्थान अपना घर जिसे सम्पूर्ण नगर अपना घर ही नहीं अपने घर से ज्यादा हृदय में संजोये रखता है, ऐसा शुभ मंगल अवसर उपस्थित होने जा रहा है, जब 6 वर्षों के बाद पुनः एक बार अपना घर में शहनाई की मधुर ध्वनी गूंजायमान होगी। अपना घर की बालिका सलोनी का शुभ विवाह, आगामी माह जून में शुभ मूहुर्त में सरस्वती शिशु मंदिर मंदसौर में सेवारत श्री विजय शर्मा के साथ होना तय हुआ है। नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 13 मई को विवाह के उपलक्ष्य में अपना घर में आयोजित हुई, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह संघचालक श्री गुरूचरण बग्गा, विशेष अतिथि सामाजिक समरसता मंच संयोजक श्री सूरजमल गर्ग ‘चाचा’ तथा एस.डी.एम. श्री एन.एस. राजावत थे। प्रारंभ में अपना घर अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने नगरवासियों द्वारा 6 वर्ष पूर्व अपने घर की बालिकाओं से बढ़कर जिस उत्साह-उमंग-आनन्द में भरकर अपना घर की 4 बालिकाओं का विवाह सम्पन्न कराया था, तत्कालीन स्मृति की ताजा याद दिलाते हुए आगामी माह जून में बालिका सलोनी की प्रस्तावित शादी की सम्पूर्ण प्रस्तावना प्रस्तुत कर विवाह को ओर अधिक सुन्दर, शोभायुक्त, सुकूनमय बनाने के लिये उपस्थित महानुभावों से सुझाव मांगे। श्री गुरूचरण बग्गा ने विवाह को एक ईश्वरीय मांगलिक कार्य बताते हुए कहा कि जहां हमारी भारतीय संस्कृति के अनुकूल वैदिक परम्परा से विवाह जैसे शुभ कार्य को सम्पन्न कराया जाता है वहां ईश्वर का निवास होता है। आपने शुभ कार्यों को करने का अवसर उपस्थित होने पर आगामी अवसर की प्रतिक्षा पर नहीं छोड़ते हुए शुभ मुहूर्त में शीघ्र पूरा कर लेना चाहिये। आपने बालिका सलोनी का जहां विवाह तय हुआ है उस परिवार तथा बालक के संबंध में अच्छी प्रकार संज्ञानित होकर दोनों और से वर-वधू तथा परिवारजनों का एक-दूसरे के प्रति अनुकूल और श्रेष्ठ बताया। आपने अपने द्वारा विवाह को सम्पन्न कराने में अपेक्षित हर प्रकार के सहयोग को प्रदान किये जाने के लिये आश्वस्त किया। 

एस.डी.एम. श्री राजावत, चाचा सूरजमल गर्ग तथा अन्य सुझाव देने वालों में मातृशक्ति की ओर से वर्तिका पारिक, लायनेस क्लब अध्यक्षा किरण चैधरी, गोविन्द वैशम्पायन, सुधाकांत गर्ग, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आर.के. महाजन, पूर्व नपाध्यक्ष इन्द्रमोहन सैनी, पशुपतिनाथ मंदिर समिति सदस्य अशोक शर्मा, वाहन लोडिंग संघ अध्यक्ष युसुफ नीलगर, पतंजली योग संगठन ठाकुर अर्जुनसिंह राठौर, अशोक भटेवरा, मनोज मेहता, रूपनारायण जोशी, बंशीलाल टांक आदि ने एक मत से पहले की तरह इस विवाह को भी अपने घर की बेटी की ही तरह मनाने तथा तन-मन-धन से हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का संकल्प दोहराया। विवाह आयोजन समिति गठन करने का सुझाव भी दिया गया। विवाह में कन्यादान करने के लिये यथासंभव लाड़लियों के मामा, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, जिला प्रभारी मंत्री  श्रीमती अर्चना चिटनीस, सामाजिक कल्याण मंत्री केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोद से सम्पर्क कर तारीख तय करने का सुझाव दिया। अपना घर के संस्थापक अध्यक्ष राव श्री विजयसिंह ने अपना घर की बालिकाओं का शिक्षण, नगर के सभी प्रतिष्ठित अच्छी संस्थाओं में जारी रहना बताया। बालिका सलोनी भी श्री जी नर्सिंग काॅलेज में अध्ययनरत है। नगर के महिला संगठन विवाह संबंधी कोई भी रश्म अदा करने के लिये भारती शर्मा तथा राव विजयसिंह से अपना घर में सम्पर्क कर सकते है। उपस्थित रहे- प्रमोद पारिक, दिलीप कुमार काले, शेरू शाह, श्याम कहार, अम्बालाल कहार, भारती शर्मा, हेमलता सोनी आदि। संचालन ब्रजेश कुमार जोशी ने किया। आभार राव विजयसिंह ने माना। 

कोई टिप्पणी नहीं: