बदरीनाथ यात्रा मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 मई 2017

बदरीनाथ यात्रा मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला

badrinath-yatra-route-open-for-all-vehicles
देहरादून/चमोली, 20 मई, उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग को आज शाम से सभी वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया गया। गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पुष्पक ज्योति ने यूनीवार्ता को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने करीब 26 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को पूरी तरह से वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि आज दोपहर करीब तीन बजे पहले बदरीनाथ यात्रा मार्ग को पैदल यात्रियों के लिए खोला दिया गया था। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे सभी तरह के वाहनों के लिए खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि वाहनों को कड़ी सुरक्षा के बीच काॅनवाॅय लगाकर निकाला जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि तीर्थ यात्रियों को भोजन, पानी आदि की सुविधाएं राज्य पुलिस की ओर से मुहैया कराई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार अपराह्न लगभग तीन बजे गाजियाबाद-माणा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर चमोली जिला अंतर्गत, विष्णु प्रयाग के पास हाथी पर्वत पर भू-स्खलन के कारण मुख्य मार्ग पर मलवा आ गया था। इस कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो जाने के कारण बदरीनाथ धाम यात्रा मार्ग अवरूद्ध हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: