पाक सेना के सहयोग के बगैर बर्बरता संभव नहीं : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 3 मई 2017

पाक सेना के सहयोग के बगैर बर्बरता संभव नहीं : जेटली

barbaric-act-not-possible-without-pak-army-help-jaitley
नयी दिल्ली 03 मई, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुयी बर्बरता पाकिस्तानी सेना के सहयोग के बगैर संभव नहीं है। श्री जेटली ने आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देने के दौरान इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पाकिस्तान के इस संबंध में आ रहे खंडन की कोई विश्वसनीयता नहीं है। जिस तरह से घटनाक्रम हुआ है उससे यह साफ हो गया है कि पहले भारतीय सुरक्षा बल के जवानों को मारा गया और फिर उनके साथ बर्बरता की गयी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के सहयोग के बगैर यह संभव ही नहीं है। इसलिए पाकिस्तान इसका जितना खंडन कर लें लेकिन उसमें कोई विश्वसनीयता नहीं है। उन से पूछा गया था कि इस मामले में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था और सबूत दिये गये हैं लेेकिन पाकिस्तान ने इसमें उसकी सेना के शामिल होने का खंडन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: