हुर्रियत नेताओं से अय्यर की मुलाकात से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 मई 2017

हुर्रियत नेताओं से अय्यर की मुलाकात से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

congress-distanced-itself-from-hurriyat-iter-meet
नयी दिल्ली, 25 मई, कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की मुलाकात को उनका निजी मामला बताते हुए आज कहा कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि कौन किससे मिलता है, यह उसका निजी मामला और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है। पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं है। गौरतलब है कि श्री अय्यर ने हुर्रियत नेता मीरवाईज उमर फारूक तथा सैयद अली शाह गिलानी से श्रीनगर में गुरुवार को मुलाकात की है। श्री अय्यर एक गैरसरकारी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर गए हैं। क्या हुर्रियत नेताओं से बातचीत होनी चाहिए,इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हुर्रियत का पक्ष नहीं लिया है। सरकार के पास यदि सबूत हैं कि हुर्रियत नेताओं ने पाकिस्तान से पैसे लिए हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में शांति बहाली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार की कश्मीर को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने सरकार की पाकिस्तान नीति की भी आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को लेकर कोई सोच नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: