बिहार : करेंसी संकट से एक बार फिर मचा हाहाकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2017

बिहार : करेंसी संकट से एक बार फिर मचा हाहाकार

currency-crisis
मुंगेर/पटना 21 मई, नोटबंदी के बाद नकदी की कमी से त्राहिमाम की स्थिति झेल चुके लोगों में एक बार फिर करेंसी संकट होने से हाहाकार मच गया है। बिहार में मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया सहित लगभग सभी जिलों के मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के राष्ट्रीयकृत बैंक, एटीएम और डाक घर रिजर्व बैंक की ओर से करेंसी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से इनदिनों गंभीर करेंसी संकट से जूझ रहे हैं। बैंक या एटीएम में करेंसी संकट के कारण जहां लोगों शादी-विवाह की तारीखें बदलने को मजबूर हैं वहीं सरकारी विकास योजनाओं के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि राजधानी पटना में करेंसी की कमी तो नहीं है लेकिन अन्य जिलों के स्थित उनके बैंक की शाखाओं में करेंसी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अभी भी ग्राहकों को छोटे मूल्य जैसे 100, 50 और 10 रुपये के नोटों में भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कभी-कभी तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि उपभोक्ताओं को सिक्के भी देने पड़ते हैं। वहीं, एक सर्वेक्षण के अनुसार, मुंगेर जिले की 124 बैंक शाखाएं और 94 एटीएम गंभीर करेंसी संकट का सामना कर रहे है। न बैंकों में रूपये मिल रहें हैं और न ही एटीएम में। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक की मुंगेर स्थित प्रधान शाखा के मुख्य महाप्रबंधक बी. के. मिश्रा ने बताया, “रिजर्व बैंक की ओर से स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट को मांग के अनुरूप नोटों की आपूर्ति नहीं होने से करेंसी संकट कायम है। हम जिले के प्रधान डाकघर को भी मांग के अनुरूप करेंसी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: