विकास दर 10 फीसदी तक ले जाने के साथ ही राज्य में लागू होगा ‘सिंगिल विंडो सिस्टम’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2017

विकास दर 10 फीसदी तक ले जाने के साथ ही राज्य में लागू होगा ‘सिंगिल विंडो सिस्टम’

growth-rate-10-percent-single-window-system
लखनऊ, 10 मई, उत्तर प्रदेश सरकार ने नीति आयोग के सहयोग से राज्य के विकास दर को 10 फीसदी तक ले जाने का संकल्प लेते हुए आज कहा कि उद्योगों को बढावा देने के लिए ‘सिंगिल विंडो सिस्टम’ लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ और नीति आयोग केे उपाध्यक्ष डा0 अरविन्द पानगडिया की मौजूदगी में यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के चौमुखी विकास पर व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में श्री पानगडिया समेत नीति आयोग के यहां आए 17 सदस्यों का स्पष्ट मत था कि उत्तर प्रदेश को विकसित किये बगैर देश का सम्पूर्ण विकास संभव नहीं है,इसलिए इस राज्य के विकास को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाना है। करीब सात घंटे चली मैराथन बैठक के बाद नीति आयोग की ओर से डा0 रमेश चन्द्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त और राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मुख्य सचिव और नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव का एक कार्यकारी ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया। यह ग्रुप सभी विभागों के लिए कार्रवाई के बिन्दु चिन्हित करेगा। विकास के रोड मैप बनायेगा। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि क्षेत्र में व्यापक कार्यक्रम तैयार किये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: