झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

प्रकृति प्रेमी पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। प्रकृति और मनुष्य का संबंध पुराना है। पर्यावरण और जीवन की अभिन्नता से सभी परिचित हैं। पर्यावरण की स्वच्छता, निर्मलता और संतुलन से ही संसार को बचाया जा सकता है। कोई भी कविता प्रकृति के बिना संभव नहीं है। प्राचीन साहित्य में कवियों की कविताओं में प्रकृति भरी पड़ी है। जैसे-जैसे विकास की रफ्तार बढ़ रही है, प्रदूषण की मात्रा इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि इंसान चंद सांसें भी सुकून से लेने को तरसने लगा है। लेकिन बदलते परिवेश में पर्यावरण पदुषण की और किसी का ध्यान नही जा रहा हैं, इस बदलते परिवेश में प्रकृति प्रेमी  जिलंे के पुलिस कप्तान महेशचंद जैन ने बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण सुरक्षा का जिम्मां उठाया हैं। उनके द्वारा कई स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा हैं। इसी तारतम्यता में इन दिनों हाथिपावा की पहाडियों को हरा भरा करने के लिए पिछले काफी समय से जनसहयोग के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी सराहना करते हुए जन जाग्रति मंच द्वारा आज उनके निवास पर उनका शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया और उन्हे एक निवेदन पत्र भी दिया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन द्वारा प्रकृति से संबंधित किए जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए , बताया कि जनजाग्रति मंच पुलिस विभाग का, विशेष तौर से माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय का विशेष तौर से आभारी हैं, कि आपकी अगुवाई में हाथीपावा की पहाडी पर पर्यावरण सुधार हेतु अति महत्वपूर्ण कदम व निर्णय लिया गया है। आदिवासी यहां के मुलनिवासी है और विकास की पहल से भलीभांति अवगत हैं। आदिवासी आदिकाल से पर्यावरण प्रेमी रहे है और आज भी हैं। महोदय को यह विदित है कि वर्षो पूर्व हाथीपावा की पहाडी अति हरीभरी थी। यहां इमारती, जलाउ एवं फलदार पेड पौधे हुआ करते थे। जनजाग्रति मंच आपसे निवेदन करती है कि हाथीपावा की पहाडी पर सम्भावित व आवश्यक पौधा रोपण करें जिसकी सूची निम्न प्रकार है- 



1) इमारती लकडी देने वाले पौधे-
सागोन, हेवन, बबूल, धावडा, खेरिया, नीम, सेमल, हादेड, बांस, मणहिंदी, तहणियो, गोराडिया. पिपल, आदि
2) गोंद मिलने वाले पौधे-
धावडा, बबूल, हालेडा, गोराडिया, खेरिया आदि
3) फलदेने वाले पेड-
जामून, महुआ, आम, उबरी (गूलर),दातिया, फिफर, पीपल, करमदी, टेमरू, खजूर, सिताफल, बिल्ली, ईमली, आवंला, बरगत, हेतरी, फिफर, आदि
4) रेषम के कीडे को भोजन प्राप्त होने वाले पेड
काकडिया, हादेड, कवडो, बोर, धावडा, आदि
5) बेलदार एवं फलदार तथा पत्तेदार सब्जियों वाले पौधे
ककोडी, कडवा डोडी, फांग, गोंदी, झीतामोदी, करम्दा, भाभडी, आदि
6) अन्य आवष्यक पेड-
बरगद, खाखरा, मोजाल, रायण, पलाश, करम्दी, मोणो, माखी, हेतरी आदि, अतः महोदय, उपरोक्त हमारे इस निवेदन पर गंभीरता से विचार कर पर्यावरण के स्थायित्व हेतू उचित व आवष्यक पौधों रोपण हेतू चयन करें। उपरोक्त कार्य हेतु जनजाग्रति मंच माननीय महोदय को हाथीपावा पर लगाने हेतू पौधों की उपलबधि में सहयोग हेतू तैयार है। जनजाग्रति मंच द्वारा निवेदन पत्र एवं सम्मान करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक का आभार माना। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनजाग्रति मंच के सदस्यों को विभिन्न फलदार पौधे एवं सब्जीयों के बीज सदस्यों को दिए ताकि मंच के सदस्य ग्रामीणों को इन बीजों को दे एवं बारिश के मौसम में इन बीजों को बो सके।  निवेदन पत्र सौंपते समय दुरबान भूरिया, बहादुर कटारा, कुशाल डामोर, सुमा भूरिया, कालिया भूरिया, हरिया डामोर आदि उपस्थित थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा रानापुर ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी घोशित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ के अध्यक्ष द्वारा रानापुर ग्रामीण मंडल की प्रस्तावित कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी की घोशणा आज विधिवत् कर दी है। रानापुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष के रुप में श्री भंवर बिलवाल उपाध्यक्ष,श्री नाथुसिंह कामलिया,श्री दषरथ बारिया,श्री कालुसिंह बिलवाल,श्री अर्जुन बारिया,श्रीमती बसंती - मांगू,श्री मुकेष सिंगाड, महामंत्री,श्री कालुसिंह टोकरिया,श्री सरदारसिंह वसुनिया मंडल मंत्री,धमेन्द्र सिंगाड सरंपच,श्रीमती बिन्दु सोहन,श्री नब्बुसिह बारिया, श्री सकरिया डामोर,श्री वेरसिंह भयडिया,श्रीमती देमा रमेष, कार्यालय मंत्री श्री लिमचंद सिंगाड, कोशाध्यक्ष,श्री रणसिंह सरंपच,मिडिया प्रभारी श्री दिनेष अखाडिया सदस्यश्री मनोहर,श्री मालु भाई,श्री नवलसिंह मौरी,श्री मुकेष मिठिया पाल,श्री नानसु परमार,श्री दोलु कोदरिया,श्री किलाण भिलजी,श्री लालु सामा,श्री कमलेष सेतान, श्री अर्जुन पारसिंह, श्री अजमेर गम्मीर, श्री मुकेष मानसिंह,श्री खुमसिह मोती, श्री राकेष लाला खराडी, श्री हाबू दुलेसिंह, श्री डुंगरसिह झांगु खराडी, श्री कमलेष नजरु, श्री जवला कसना नलवाया, श्री कुंवरसिंह अपसिंह, श्रीमती भंगडी सोमला, श्री मुन्ना बुचा, श्री सागरिया किलाण, श्री रामसिंह गावड, श्री रमेष लालसिह, दुकालसिंह दलसिंह, श्री सुरबानसिह केषरसिंह, श्री थानसिंह जुवानसिंह, श्री कान्जू पारसिंह सिंगाड, श्री नगरसिंह बुच्चा श्री मेथू कालिया, श्री भीमा छितु, श्री अमरसिंह पिदिया, श्री मुनसिंह हिमला खराडी, श्री अनसिंह फलचंद कानासिया, श्री कलसिंह तडवी, श्री राधुसिंह अनसिंह, श्री रामा दलसिंह, श्री नंदा चिलिया, श्री अकराम केनसिंह, श्री नेताब झेतरा श्री केरमसिंह नरसिंह, श्री राधुसिंह झांगु भाबोर,श्री दुलेसिंह उकेडिया,श्री सेरु मांगू निंगवाल ,श्री रुपा धन्ना विषेश आमंत्रित सदस्य,श्रीमती माना- पांगला अजनार को बनाया गया हें। उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को जिला भाजपा मिडिया प्रभारी श्री अंबरीश भावसार द्वारा एक जानकारी में दी गई।

माननीय प्रभारी मंत्री जी श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । झाबुआ जिले में माननीय प्रभारी मत्री जी श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 10 एवं 11 मई को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार माननीय प्रभारी मंत्री जी श्री विश्वास सारंग 10 मई को सायं 6.30 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पर आगमन होगा। सायं 7.00 बजे कलेक्टर सभागृह में ग्रामोदय अभियान की समीक्षा बैठक में भाग लेगे समस्त जिला अधिकारी एवं सबंधित अधिकारी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। 8.00 बजे टाकीज का उद्घाटन करेगे एवं 11 मई को प्रातः 9.00 बजे मेघनगर में श्री प्रफुल्ल गादिया की फैक्ट्री में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की बैठक लेगे। 10.00 बजे मेघनगर से राणापुर के लिये प्रस्थान करेगे, 10.30 बजे उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. रानापुर में अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे, दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि. झाबुआ अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन तथा आई.टी.आई चले अभियान का शुभारंभ करेगे। दोपहर 2 बजे थांदला के लिये प्रस्थान करेगे, थांदला में उत्कृष्ट शा.उ.मा.वि.थांदला में अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे, 3.30 बजे थांदला में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का उद्घाटन करेगे। सायं 4 बजे थांदला से पेटलावद के लिये प्रस्थान करेगे एवं 4.30 बजे पेटलावद में अन्त्योदय मेला एवं हितग्राही सम्मेलन में भाग लेगे तत्पश्चात 6.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।



शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार 

झाबुआ । आरोपी राजा पिता सबु कटारा नि. पंचकुई ने फरि. को बहला फुसलाकर शादी करने का झासा देकर लगातार शारिरिक संबंध बनाए, फरि. के गर्भवती होने पर आरोपी ने बहला फुसलाकर गर्भपात करवाया बाद शादी करने से मना कर दिया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 158/17 धारा 376(2)(एन) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर मे घुसकर चांदी के पुरानं आभुषण लेगए चोर

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने फरि. के घर में घुस कर चांदी के पुराने इस्तेमाली आभुषण को चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर मे अपराध क्रं. 159/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्धः

झाबुआ । आरोपी शैलेष नि. मेघनगर को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 210/-रू. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 145/17 धारा 4-ए सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: