केदारनाथ धाम के खुले कपाट,मोदी ने की पूजा-अर्चना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2017

केदारनाथ धाम के खुले कपाट,मोदी ने की पूजा-अर्चना

pm-modi-offers-prayers-at-kedarnath-temple
देहरादून, 03 मई, उत्तराखंड में केदारनाथ के कपाट आज सुबह मंत्रोच्चारण के बीच खोल दिए गए, मंदिर के कपाट खुलते ही पूजा-अर्चना की गयी और बाबा केदार के जयकारों के साथ पूरा धाम गुंजायमान हो गया, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। श्री मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच गए। उन्होंने प्रोटोकाल तोड़कर श्रद्धालुओं की कतार के पास उनका अभिवादन किया। यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर श्री मोदी का राज्यपाल कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद राज्य लक्ष्मी शाह, राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी ने सुबह नौ बजकर 33 मिनट पर मंदिर में प्रवेश करने से पहले विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए। इस वर्ष केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद गर्भगृह में दर्शन करने वालों में श्री मोदी सबसे पहले व्यक्ति हैं। उनके आगमन के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूजा के बाद बाहर आने पर केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को शॉल भेंट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: