शिक्षा की बदहाली के लिए जिम्‍मेवार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई : पप्‍पू यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 जून 2017

शिक्षा की बदहाली के लिए जिम्‍मेवार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई : पप्‍पू यादव

action-for-poor-education-pappu-yadav
पटना 22 जून, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए जिम्‍मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि बिहार सरकार देश के अन्‍य राज्‍यों की तुलना में शिक्षा पर अधिक व्‍यय करती है। इसके साथ ही, बिहार में अन्‍य विभागों की तुलना में शिक्षा पर अधिक खर्च होता है। इसके बावजूद राज्य की शिक्षा व्यवस्था खस्‍तहाल है। बिहार की डिग्री अविश्‍वसनीय हो गयी है और परीक्षा परिणाम मजाक बन गया है। सांसद ने कहा कि पंगु हो चुके प्रशासनिक तंत्र और भ्रष्‍ट राजनीतिक व्‍यवस्‍था के खिलाफ महाभारत से भी बड़़ी लड़ाई की जरूरत है। इसके लिए और इंतजार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है, जिसमें करीब 50 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गये हैं। यह स्थिति तब है, जब छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स भी दिये गये। उन्‍होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च होने के बावजूद शिक्षा की गुणवत्‍ता क्‍यों खत्‍म हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: