मधुबनी : बीडीओ आवास मरम्मति होना चर्चा का विषय बना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जून 2017

मधुबनी : बीडीओ आवास मरम्मति होना चर्चा का विषय बना

  • तेरह करोड़ रूपये के मोडल भवन स्वीकृति के बाबजूद दूसरे योजना से बीडीओ आवास मरम्मति होना चर्चा का विषय बना । 

bdo-house-repare-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी बीडीओ आवास मरम्मति कराने की योजना फिलहाल यहॉ चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो को यह बात पच नहीं रहा है। जव प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत अधिकारी आवास निर्माण हेतु तेरह कडोर रूपये के लागत से मोडल भवन स्वीकृत है। कार्य प्रारंभ की स्थिति में है। भवन निर्माण विभाग की कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में अभियंताओ की पूरी टीम ने स्थल जांच भी कर ली है।मोडल भवन में कार्यालय के अलावे स्टफ क्वारटर समेत अधिकारी के आवास बनना है। इधर मोडल भवन स्वीकृति के वाद यद्ध स्तर पर बीडीओ का आवास में मरम्मति कार्य चल रहा है। किस योजना से और कितनी राशि से मरम्मति कार्य चल रहा है योजना स्थल पर न तो वोर्ड लगाया गया है। यह भी चर्चा है कि योजना का संचालन बीडीओ कावास के चाहरदिवारी के अंदर विचौलिया के माध्यम से कराया जा रहा है। विडीओ स्वयं लम्वा छुटटी ले रखा है। इससंवंध में प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक ने पूछने पर वताया कि बीडीओ आवास मरम्मति का कार्य भवन निर्माण विभाग से स्वीकृत योजना से चल रहा है।उन्हे प्राक्कलित राशि मालूम नहीं है। लगातार कई दिनो तक भवन निर्माण विभाग मधुबनी के कार्यपालक अभियंता कार्यालय से संम्पर्क स्थापित किया करने के वावजूद इनभिज्ञता जाहिर किया । सूत्रो से मिली जानकारी के मुताविक यह
योजना 25 लाख रूपये से अधिक का है और 14वी वित्त की राशि से कराया जा रहा है।जवकि अव तक यह देखा गया है कि बीडीओ स्थानान्तरण से पूर्व आवास एक वार जरूर मरम्मत करवाया है।यह शिल सिला वर्षा से चला आ रहा है। मैजूदा बीडीओ सह अंचल अधिकारी ने पूछने पर अनभिज्ञता जाहिर किया । प्रखंड सह अंचल कार्यालय कई वर्षो क्षतिग्रस्त भवन में चल रहा है।इसमे  कैयदे का एक शौचालय नहीं है। अधिकारी प्रकोष्ठ प्रमुख उपप्रमुख प्रकोष्ठ आमजनताओ के बैठने की समुचित व्यवस्था एवं पेयजल की कमी है। अंचल अधिकारी के आवास नहीं रहने के कारण फिलहाल मछली उत्पादन सह प्रशिक्षण केन्द्र में रहते है।

कोई टिप्पणी नहीं: