सीवान में व्यवसायी की हत्या से उग्र लोगों ने पुलिस की जीपों में आग लगायी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जून 2017

सीवान में व्यवसायी की हत्या से उग्र लोगों ने पुलिस की जीपों में आग लगायी

businessman-killed-siwan-police-zeep-fire
सीवान 28 जून, बिहार में सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में कल देर रात एक फर्नीचर व्यवसायी की हुयी हत्या के विरोध में आज सुबह उग्र लोगों ने पथराव किया और पुलिस की दो जीपों में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक सौरभ साह ने यहां बताया कि माहपुर गांव निवासी फर्नीचर व्यवसायी राशिद अहमद (28) अपने घर की छत पर सो रहा था तभी देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी । हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है । श्री साह ने बताया कि घटना की जानकारी घर के लोगों को सुबह में हुयी और इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने इसके विरोध में सीवान-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस पर उग्र लोगों ने पथराव किया तथा पुलिस की दो जीपों में आग लगा दी। पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं । अंतिम समाचार मिलने तक सड़क जाम है और पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं: