बिहार : भाकपा-माले ने किया विद्यालय का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जून 2017

बिहार : भाकपा-माले ने किया विद्यालय का दौरा

cpi-ml-investigate-samastipur-ganesh-college
भाकपा-माले के मिथिलांचल प्रभारी व पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा है कि आटर््स टाॅपर गणेश का जिस विद्यालय से संबंध है, वह सुशील मोदी के नजदीकी भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह का विद्यालय है, जो कल्याणपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसकी जांच के लिए समस्तीपुर जिला कमिटी के सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम ने विद्यालय का दौरा किया. जांच टीम ने जो रिपोर्ट पायी, वह भाजपाइयों के ढोंग का पर्दाफाश करती है. जवाहर प्रसाद सिंह समस्तीपुर मुख्यालय से करीब 12 किमी पश्चिम-दक्षिण में एन एच 28 पर फतेहपुर अकलूचैक के पास चकहबीब में रामनंदन सिंह जगदीप नारायण इंटर काँलेज चलाते हैं. इसका प्रिंसिपल उन्होंने अपने बेटे अभितेंद्र कुमार को बना रखा है. जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले नाम मात्र का काॅलेज खडा कर उन्होंने अपने चहेते भाजपा व आरएसएस से जुडे लोगों को कर्मचारी से लेकर प्रोफेसर तक में बहाल करवाया. फर्जी एडमिशन कराकर संपत्ति एकत्रित करना इस संस्थान का एकमात्र लक्ष्य बन गया. इस वर्ष इंटर में 648 छात्रों का फार्म भरवाया गया, जिसमें 165 छात्र पास हुए. इसी विद्यालय से गणेश था, जो इस बार की परीक्षा में बिहार टाॅपर हुआ और अब धोखाधड़ी का मुकदमा झेल रहा है. वह झारखंड के गिरिडिह का था और पटना में रंजीत डाँन आदि के संपर्क में भी था तथा फर्जीवाडा कर दूसरे को नौकरी दिलाता था. इस बार उसने खुद अपना फार्म भरकर 413 नंबर लाकर स्टेट टाॅपर बना. जांच समिति के हवाले से धीरेन्द्र झा ने बिहार सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं: