दार्जिलिंग में स्थिति सामान्य हो रही, सेना निरंतर गश्त पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2017

दार्जिलिंग में स्थिति सामान्य हो रही, सेना निरंतर गश्त पर

darjeeling-returning-to-normal-army-continues-patrolling-gjm-to-hold-crucial-meeting
दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी 10 जून, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गत गुरुवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) समर्थकों एवं पुलिस के बीच हिंसक झड़प के कारण व्याप्त अशांति और 12 घंटे के बंद के बाद अब यहां स्थिति सामान्य होते जा रही है, हालांकि सभी संवेदनशील जगहों पर सेना की नियमित गश्त जारी है। इस बीच दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जावलगी को आज उनके पद से हटा दिया तथा कोलकाता पुलिस के उपायुक्त(मध्य) अखिलेश चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से यहां का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना के तत्काल बाद कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिये पहले ही तीन आईपीएस अधिकारियों की एक समिति गठित कर चुकी है। इस समिति में श्री जावेद शमीम, श्री सिद्धनाथ गुप्ता और श्री अजय नंदा शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमाें से परे यहां एक रात और एक दिन डेरा डाले मुख्यमंत्री कल रात सिलीगुड़ी लौट गयी। मुख्यमंत्री ने आज दोपहर उत्तरकन्या में राज्य के मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई है। बैठक में दार्जिलिंग में कानून एवं व्यवस्था की ताजा स्थिति की समीक्षा के साथ ही दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में फंसे पर्यटकों के लिये आवश्यक इंतजामों को लेकर चर्चा की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: