ओबामा की तरह ही ट्रंप से भी अच्छे संबंध : सुषमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जून 2017

ओबामा की तरह ही ट्रंप से भी अच्छे संबंध : सुषमा

good-relationship-with-trump-too-like-obama-sushm
नयी दिल्ली 05 जून, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध ट्रंप प्रशासन में भी उतने ही अच्छे हैं जितने ओबामा प्रशासन के समय थे, श्रीमती स्वराज ने विदेश मंत्रालय के तीन साल के काम - काज की जानकारी देने के लिए बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा “ भारत और अमेरिका के संबंध परस्पर लाभ पर आधारित हैं और दोनों देशों के संबंध पहले की रफ्तार से ही बढ रहे हैं । अमेरिका को भारत का बडा रक्षा सहयोगी बताते हुए उन्होंने कहा ,“ प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीन बार बात की है , अधिकारियों की आपस में बात होती रही हैं । यह बातचीत सकारात्मक और अच्छी रही है। ” श्री ट्रंप के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के संबंधों के बारे में पूछे गये सीधे सवाल पर उन्होंने कहा ,“ उनकी तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह लगे कि दोनों देशों के विशेष संबंधों में किसी तरह की कमी आई है। ” श्रीमती स्वराज ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों को सरल बनाया है और आवेदन करने वालों की संख्या 50 फीसदी बढी है। उन्होंने देश को आश्वस्त किया कि विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है । पिछले तीन वर्षों में विदेशों में फंसे 80 000 लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 37.5 फीसदी की बढोतरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: