भारत,नीदरलैंड ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर प्रतिबद्धता जतायी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 जून 2017

भारत,नीदरलैंड ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर प्रतिबद्धता जतायी

india-netherland-show-cammitment-towards-paris-climate-change
एम्सटर्डम 27 जून, भारत और नीदरलैंड ने पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर आज अपनी प्रतिबद्धता जतायी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नीदरलैंड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, नीदरलैंड के वित्त मंत्री बर्ट कोइनडर्स ने श्री मोदी का स्कीफोल हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक ट्वीट में कहा,“ग्रीन वॉक,ग्रीन टॉक। श्री मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने मार्क रटे ने जलवायु परिवर्तन समझौते और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दाेहराया।” अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भारत और नीदरलैंड के बीच विचारों की एकरूपता का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि नीदरलैंड भारत में निवेश करने वाला पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है। पिछले तीन वर्षों में नीदरलैंड भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तीसरे सबसे बड़े स्रोत के रूप में उभरा है। श्री रटे ने एक बयान में कहा कि भारत अब एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा हैं। हमने भारत को कई पेशकश की हैं। भारत और नीदरलैंड आज व्यापार,पर्यावरण,कृषि,नवोन्मेष,संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्रों में एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: