झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून

मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर प्रतिदिन राजयोग करने का लिया संकल्प
  • हमे अपनी सोच को नकारात्मक से सकारात्मक में बदलना होगा -ः बीके ज्योति दीदी

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री प्रजापिता ब्रह्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा में मानसिक एवं शारीरिक योग का आयोजन हुआ। मानिसक योग के तहत उपस्थितजनों को मेडिटेषन (राजयोग) बीके ज्योति दीदी द्वारा करवाया गया वहीं शारीरिक योग के तहत योग प्रषिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं सुश्री रूक्मणी वर्मा ने प्रणायाम एवं विभिन्न आसान करवाएं। इस अवसर पर पर ऊॅं की आकृति पर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर उपस्थितजनों ने नियमित राजयोग करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बीके ज्योति दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में हमारी सोच निरंतर नकारात्मक होती जा रहीं है। जिसे सकारात्मक करने के लिए हमे नियमित मानसिक एवं शारीरिक योग करने की आवष्यकता है। मानसिक योग अर्थात मेडिटेषन (राजयोग) कर हम अपनी सोच को सकारात्मक कर सकते है एवं मन को शांत तथा निर्मल बना सकते है। इसके साथ ही शारीरिक योग की भी आवष्यकता है, जिसमें हमे प्रतिदिन योग के विभिन्न आसन एवं प्रणायाम करना चाहिए। यह दोनो क्रियाएं केवल हम एक दिन योग दिवस पर सीमित ना रखकर प्रतिदिन सुबह एवं शाम को करे, तो निष्चित ही हमे इसका मानिसक एवं शारीरिक रूप से अच्छा लाभ प्राप्त होगा और मन स्वस्थ तथा तन तंदरूस्त रहेगा।


दिन में कम से कम एक बार राज योग करे
बीके जयंती दीदी ने बताया कि आज के समय में व्यक्ति काफी व्यस्त हो गया है। ऐसे में उसका पूरा जीवन तनाव भरा रहता है, इससे मुक्ति के लिए उसे दिन में कम से कम एक बार मेडिटेषन (राजयोग) की आवष्यकता है। जिससे वह अपने मन को तनाव मुक्त बना सके एवं अपने अंदर पाॅजिटीव एनर्जी का संचार कर सके। हमे नियमित राज योग करना चाहिए।

योग करवाया गया
पश्चात् बीके ज्योति दीदी द्वारा उपस्थित सभीजनों को राज योग करवाया गया। करीब 10 मिनिट तक मन को एकाग्र कर राज योग के माध्यम से उपस्थितजनों ने मन में असीम शांति एवं सुख का अनुभव किया। बाद शारीरिक योग के तहत योग प्रषिक्षक श्री सोलंकी एवं सुश्री वर्मा ने करीब आधे घंटे तक विभिन्न प्रणायाम एवं आसन करवाएं। कार्यक्रम मे ंविषेष रूप से जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष अजय रामावत, सुभाषभाई सहित अन्य भ्राता एवं बहने उपस्थित थी।

मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर दिलवाया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में बीके जयंती दीदी, ज्योति दीदी सहित उपस्थित सभीजनों ने ओम की आकृति पर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर संकल्प लिया कि हम प्रतिदिन नियमित राजयोग एवं योग तथा प्रणायाम करेंगे एवं मन तथा तन को स्वस्थ और तंदरूस्त रखेंगे। समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। 

जीएसटी को लेकर कार्यषाला कल, सभी व्यापारियों से शामिल होने की अपील

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ एवं कर सलाहकार परिषद् झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से जीएसटी (भारत की नवीन कर प्रणाली के बारे में जानकारी के लिए) निःषुल्क कार्यषाला का आयोजन 24 जून को शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया जाएगा। जिसमें इंदौर से पधारे वरिष्ठ कर सलाहकार आरएस गौयल एवं चार्टर अकाउटेंट विजय गोयनका द्वारा मार्गदर्षन दिया जाएगा। सकल व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल एवं कल सलाहकार परिषद् के सचिव संजय व्यास द्वारा शहर के समस्त व्यापारियों बंधुओं से कार्यषाला मंे उपस्थित रहकर जीएसटी को सूक्ष्मता को समझने एवं उसकी बारीकियों को जानने का अनुरोध किया गया है।

गायत्री शक्तिपीठ पर मनाया विश्व योग दिवस, योग के सन्देश के बारे मे विस्तार से दी जानकारी

jhabua-news
झाबुआ । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार 21 जून को  गायत्री शक्तिपीठ कालेज मार्ग पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा सामुहिक योग क्रियायें की गई और योग के महत्व के बारे में पण्डित घनश्याम बैरागी ने विस्तार से जानकारी देते हुए इसे दीर्घायु जीवन का एक प्रकल्प बताया । योग दिवस के अवसर पर  कपाल भाती,अनुलोम विलोम, भा्रमरी प्राणायाम के अलावा प्रज्ञायोग के बारे मे भी विस्तार से क्रियायें करवाई तािा वृक्षासन, मण्डूकासन, वज्रासन, सुक्ष्म व्यायाम, पाद हस्तासन आदि कियायें करीब एक घण्टे तक की । उक्त योग क्रियायें योग गुरू श्रीमती अर्चना राठौर द्वारा संपन्न करवाई गई । कार्यक्रम में महिला मंडल की जिला प्रभारी श्रीमती नलिनी बैरागी का महत्वपूर्ण एवं अनुकरणीय योगदान रहा ।


पूज्य साध्वी श्री भगवंत के मंगल प्रवेष के साथ त्रि-दिवसीय पुण्योत्सव कार्यक्रम की हुई शुरूआत
  • राष्ट्रसंत श्रीजी के आत्म श्रेयार्थ त्रि-दिवसीय पुण्योत्सव प्रारंभ, श्री आदिनाथ पंच कल्याणपक पूजन हुई

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में परम् पूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजजी मसा के आत्म श्रेयार्थ त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव ‘पुण्योत्सव’ की शुरूआत गुरूवार को पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीजी एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीजी की पावन प्रेरणा से साध्वीजी के शहर में प्रवेष के साथ हुई। इस अवसर पर श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद् के अध्यक्ष मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’ एवं अनिल रूनवाल ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 9 बजे परम् पूज्य साध्वी रत्ना अविचल दृष्टा श्रीजी आदि ठाणा-7 एवं दर्षितकला श्रीजी मसा आदि ठाणा-2 का शहर प्रवेष डायमंड काॅलोनी से प्रारंभ हुआ। जहां श्री संघ की नवकारसी प्रमोद भंडारी के निवास पर रखी गई। शहर प्रवेष की शोभायात्रा में सर्वप्रथम महिला परिषद् की श्राविकाएं एक जैसी वेषभूषा में मंगल कलष लेकर चल रहीं थी। युवा वर्ग द्वारा आचार्य श्री के जयकारे लगाए जा रहे थे। जब तब सूरज-चांद रहेगा अमर रहेगा नाम .... की सुमधुर बैंड की धुन के साथ शोभायात्रा नेहरू मार्ग,  राजवाड़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई।

राष्ट्रसंत श्रीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया
धर्मसभा की शुरूआत पूज्य साधवीजी के मंगलाचरण से हुई। राष्ट्रसंत श्रीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, यषवंत भंडारी, मुकेष मेहता, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, मनोज संघवी, अरविन्द लोढ़ा, मनोहर छाजेड़, चन्द्रसेन जैन, सुरेष कोठारी, देवेन्द्र सेठिया, निखिल सेठिया ने किया। स्वागत गीत श्रीमती आषा कटारिया ने गाया। इस अवसर पर धर्मसभा में झाबुआ चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी रत्नरेखा श्रीजी, अनुभव दृष्टा श्रीजी आदि ठाणा-3 ने भी निश्रा प्रदान की।

राष्ट्रसंत श्रीजी हर भक्त के दिल में बसे है
धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी श्री अविचल दृष्टा श्रीजी ने कहा कि पूज्य श्री जयंतसेन गुरूदेव आप प्रत्यक्ष्ज्ञ रूा से हमारे बीच नहीं है, परन्तु वे सदा हर भक्त के दिल में बसे है। वे एक युग दृष्टा, युग प्रधान एवं युग पुरूष आचार्य थे। उनके द्वारा बताया हुआ मार्ग हमारे बीच पुस्तकों के रूप में वि़द्यमान है। हम उन्हें आत्मसात करे। दर्षित कला श्रीजी मसा ने कहा कि पूज्य श्रीजी सरल, सहज एवं विनयता की प्रतिमूर्ति थे। पूज्य श्रीजी ने संघ एवं समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर साध्वी कल्प दर्षिता श्रीजी मसा ने कहा कि पूजन, भक्ति के साथ ही हम पूज्य राष्ट्रसंत श्रीजी के प्रति व्रत नियम धारण कर धर्म आराधना करे। इस अवसर पर पाठषाला के राजा लोढ़ा को अतिचार सूत्र याद करने के लिए बहुमान कर पुरस्कृत किया गया वहीं नन्हीं बालिका परी रूनवाल एवं पाठषाला में प्रतिक्रमण करने वाले बच्चों को पुरस्का प्रदान किए गए।

श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन पढ़ाई गइ्र्र
नूतन पोषधषाला में मन मधुकर ग्रुप नागदा जंक्षन एवं पार्टी द्वारा श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन लाभार्थी यषवंत, निखिल, शार्दुल एवं जिनांष भंडारी परिवार की ओर से पढ़ाई गई। जिसमें भगवान के पांचों कल्याणक पर क्रम से जल, चंदन, पुष्प आदि अष्टप्रकारी सामग्री अर्पित की गई। पूजन के पश्चात् आरती उतारी गई। कार्यक्रम के पश्चात् प्रमोद भंडारी एवं मुकेष जैन नाकोड़ा परिवार की ओर से साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन निखिल भंडारी ने किया एवं आभार चन्द्रषेखर जैन ‘नाकोड़ा’ ने माना।

आज सामूहिक एकासने एवं श्री भक्तामर महापूजन का होगा आयोजन
कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द लोढ़ा ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव का दूसरे दिन तप, जप एवं महापूजन के साथ मनाया जाएगा। प्रातः 9 बजे प्रवचन के पश्चात् 11.30 बजे सामूहिक एकाषने का आयोजन होगा। एकाषने करवाने का पूरा लाभ योगेष जैन ‘बापू’ परिवार ने लिया। दोपहर 12.39 बजे से श्री भक्तामर महापूजन का भव्य आयोजन होगा। विधिकारक हेमंत जैन एवं मन मधुकर ग्रुप नागदा जंक्षन द्वारा विधि करवाई जाएगी। शाम को प्रभु भक्ति का कार्यक्रम होगा।

कैरियर काउंसलर हेतु ओवदन 10 जुलाई तक आमंत्रित

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में कैरियर काउसिंलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित किए गये है। नामांकित काउंसलरों को सप्ताह में निर्धारित 2 दिवस काउंसिलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किए जाएगा एवं उद्योग संचालनालय मध्यप्रदेश रोजगार विंध्याचल भवन भोपाल के द्वारा निर्धारित मानदेय 750 रूपये दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 10 जुलाई 2017 तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में जमा कर सकते है। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलाॅजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन्फार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/पीजी डिग्री होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

जिला स्तरीय जनसुनवाई का सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल के साथ हुआ एकीकरण
  • आवेदक आवेदन के साथ आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर अवश्य दे--कलेक्टर

झाबुआ । शासन द्वारा भोपाल स्तर पर सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल के अंतर्गत काॅल 181 एवं एमपी समाधान के माध्यम से शिकायतें प्राप्त एवं दर्ज कर संबंधित विभाग/जिला अधिकारियो को निराकरण हेतु यूजर आईडी पर प्रेषित की जा रही है। प्राप्त शिकायतो पर संबंधित अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से निराकरण दर्ज किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयो पर प्रति मंगलवार आयोजित जनसुवाई जिला कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। मंगलवार को जिले में लगभग 100 से 150 शिकायते नागरिको द्वारा समक्ष में प्रस्तुत की जा रही है। जनसुवाई में जिला स्तर पर प्राप्त नागरिक शिकायतो का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु उक्त शिकायतो को सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल में दर्ज करने की सुविधा जिला कलेक्टर को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिला स्तर पर जनसुवाई में प्राप्त शिकायतो को दर्ज करने हेतु पृथक से लाॅगईन आई डी दी गई है। जिला स्तर पर जनसुनवाई में नागरिको से प्राप्त जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल में एकीकरण के पश्चात सी.एम.हेल्पलाईन के लिए पदाभित लेवल एक,दो,तीन स्तर के अधिकारी प्राप्त शिकायतों का अवलोकन एवं निराकरण सी.एम. हेल्पलाईन की लाॅगिन आई.डी के माध्यम से ही कर सकेगे। अधिकारी जनसुनवाई अन्तर्गत प्राप्त शिकायत में संलग्न दस्तावेज डाउन लोड कर सकते है। पृथक से हार्ड काॅपी नहीं भेजी जाएगी। लेवल एक, दो, तीन स्तर के अधिकारी को प्राप्त शिकायत विभाग अन्तर्गत क्षेत्राधिकार की नहीं है, तो वह उसे अन्य विभाग को आॅनलाईन कार्यक्षेत्र से बाहर कर सकेगा। इसके लिए प्रक्रिया सी.एम. हेल्पलाईन की तरह ही है। विदित है कि ऐसी समस्त प्रेषित शिकायते जिला लोक सेवा प्रबंधक के खाते में अंतरित होती है, जो परीक्षण कर मान्य अमान्य /संशोधित कर उचित विभाग को प्रेषित करते है। जनसुनवाई मंे प्राप्त शिकायते दर्ज होने से निराकरण प्रक्रिया सी.एम.हेल्पलाईन में विहित प्रक्रिया अनुसार ही होगी। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की शिकायतों को भी सी.एम. हेल्पलाईन 181 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों/आवेदन/पत्र, की तरह ही प्राथमिकता पर निराकरण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया है एवं जनसुनवाई में आवेदन देने वाले नागरिको से भी अपील की है कि वे आवेदन के साथ अपना मोबाईल नं. एवं आधार नम्बर अवश्य दे ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया जा सके।

समेकित छात्रवृति योजना की सत्र 2016-17 की लंबित छात्रवृति के भुगतान के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाता मे सुधार नहीं हुआ तो संस्था प्रमुख पर होगी कार्यवाही

झाबुआ । समेकित छात्रवृति योजना वर्ष 2016-17 में छात्रवृति वितरण हेतु विद्यार्थियों के त्रुटिपूर्ण असत्यापित बैंक खातों का सत्यापन कर त्रुटि सुधार करने के लिए सभी संकुल प्राचार्य एवं छात्रवृति स्वीकृतकत्र्ता अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किये गये है। संकुल प्राचार्यो को लंबित छात्रवृति भुगतान हेतु विद्यार्थियों के त्रुटिपूर्ण बैंक खातों में तीन दिवस में सुधार करने हेतु निर्देश दिये गये है। विद्यार्थियों के बैंक खाते की जानकारी पोर्टल पर सही नहीं होने एवं विद्यार्थियों के छात्रवृति से वंचित रहने पर संबंधित संस्था प्रमुखो के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

स्थानांतरण के लिए आवेदन 23 जून तक अपलोड करे

झाबुआ ।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा स्थानांतरण हेतु आई.एफ.एम.आई.एस साफटवेयर के माध्यम आवेदन प्राप्त किये गये थे। इनमे से चार संर्वर्गो चिकित्सा अधिकारी पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता तथा स्टाफ नर्सो के आवेदन बडी संख्या में प्राप्त हुए है। स्थानंातरण प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु इन संवर्ग के कर्मचारियों के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है। अतः उक्त चारो संवर्गो के ऐसे कर्मचारी अधिकारी जिन्होने स्थानांतरण हेतु पूर्व में आॅन-लाईन आवेदन किया है, वांछित जानकारी को वेबसाईट लिंक पर अनिवार्य रूप से 23 जून 2017 को सायं 05.00 बजे तक अपलोड करे।

लूूट का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि0 रमेशचंद्र पिता मोतिलाल सोनी उम्र 58 साल निवासी करवड ने बताया कि सारंगी में सोने चांदी की दुकान बंद कर करवड आ रहा था कि बोलाया पुलिया के पास अज्ञात 02 व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खडे़ थे व फरि. की टीवीएस ज्यूपीटर मोटर सायकल पकड़कर गिरा दिया व डिक्की में रखा बेग जिसमें नगदी 30 हजार रू./- रखे निकाल कर भाग गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 295/17 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना बताए घर से गायब
       
झाबुआ । फरि. कलसिह पिता खुमान वाखला उम्र 42 साल निवासी कुशलपुरा ने बताया कि मेरी लड़की कुं. सुमित्रा उम्र 23 साल घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। थाना रानापुर में गुम इंसान कं. 38/17 की कायमी की गयी।

सर्प दंश से मोत

झाबुआ ।  लालुनाथ पिता मनानाथ बामनिया निवासी खरडु बडी की सांप काटने से मृत्यु हो गयी। थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 34/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: