सवार्धिक कमाई के मामले में विराट अकेले भारतीय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जून 2017

सवार्धिक कमाई के मामले में विराट अकेले भारतीय

kohli-sole-indian-in-forbes-list-of-highest-paid-athletes
नयी दिल्ली, 08 जून, भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के शीर्ष 100 सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं और वह फोर्ब्स की इस सूची में अकेले भारतीय हैं। फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीटों की जारी सूची में दुनिया के 100 खिलाड़ियों में विराट 89 वें नंबर पर हैं जबकि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर हैं। इस सूची में उन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है जिनकी कुल कमाई 2.2 करोड़ डॉलर है जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और 1.9 करोड़ डॉलर प्रायोजन से कमाई है। भारतीय कप्तान विराट इस सूची में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स ने कहा“ भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली अच्छे कारणों से सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गये हैं। ” फोर्ब्स ने कहा कि विराट लगातार ही बल्लेबाजी में नये रिकार्ड बना रहे हैं और 2014-15 सत्र में तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया जो इस भूमिका को निभाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। गत वर्ष विराट ने राष्ट्रीय टीम के लिये खेलते हुये वेतन से करीब 10 लाख डॉलर कमाये थे जबकि आईपीएल में भी वह सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्हें करीब 23 लाख डॉलर की कमाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होती है। फोर्ब्स ने कहा“ विराट की कमाई का बड़ा हिस्सा दुनिया के कई बड़े प्रायोजनों से आता है।

कोई टिप्पणी नहीं: