बिहार : दो और पुत्रियां भी लालू की ‘राजनीतिक विरासत’ संभालने को तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जून 2017

बिहार : दो और पुत्रियां भी लालू की ‘राजनीतिक विरासत’ संभालने को तैयार

lalu-family
राजद प्रमुख लालू यादव की राजनीतिक विरासत के लिए उनकी संतानों में टकराव होगा या नहीं, यह समय और परिस्थिति बताएगी। लालू यादव का आधार वोट उनकी किस संतान को उनका उत्‍तराधिकारी मानता है, यह भी भविष्‍य में तय होगा। लेकिन इतना तय है कि बिहार की राजनीतिक जमीन में अपनी संभावनाओं की तलाश में लालू यादव की दो और पुत्रियों जुटी हैं।

चंदा और हेमा यादव हैं दीघा विधान क्षेत्र के वोटर 
लालू यादव की पुत्री चंदा यादव (35 वर्ष) और हेमा यादव (32 वर्ष) भी बिहार में राजनीति करना चाहती हैं। वे भी अपने भाईयों तेजस्‍वी यादव व तेज प्रताप यादव और बहन मीसा भारती के समान विधायक या सांसद बनना चाहती हैं। चंदा और हेमा दीघा विधान सभा क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज परिसर स्थित बूथ के वोटर हैं। मीसा भारती, तेजस्‍वी और तेज प्रताप भी इसी बू‍थ के वोटर हैं। लालू यादव व राबड़ी देवी भी इसी बूथ के मतदाता हैं।


वेटनरी कॉलेज परिसर में बूथ नंबर 18 के हैं वोटर
पटना नगर निगम के वार्ड संख्‍या 4 के बूथ नंबर 18 के वोटर लिस्‍ट लालू यादव के परिजनों का नाम है। लालू परिवार के अन्‍य लोगों का नाम वोटर लिस्‍ट में होना सामान्‍य राजनीतिक प्रक्रिया है। लेकिन हेमा और चंदा यादव का वोटर लिस्‍ट में नाम होना कई राजनीतिक संभावनाओं को जन्‍म देता है। कई सवाल भी खड़ा करता है। क्‍या लालू यादव हेमा और चंदा को भी विधायक या सांसद की संभावित लिस्‍ट की उम्‍मीदवार समझते हैं। क्‍या तेजस्‍वी व तेज प्रताप को अपनी दो अन्‍य बहनों की राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हेमा और चंदा का वोटर होना सामान्‍य राजनीतिक प्रक्रिया नहीं है। इसके कारण की तलाश और परिणाम का सबको इंतजार रहेगा।



नाम ------------- वोटरलिस्‍ट में क्रम संख्‍या

लालू प्रसाद -------- 18244
राबड़ी देवी -------- 18245
मीसा भारती -------- 18269
तेजप्रताप यादव -------- 17700
चंदा यादव -------- 18204
हेमा यादव -------- 18205
तेजस्‍वी यादव -------- 18206






साभार : बिरेन्द्र यादव 

कोई टिप्पणी नहीं: