नवंबर में रांची में बड़ी रैली, सभी विपक्षी दलों को करेंगे आमंत्रित : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2017

नवंबर में रांची में बड़ी रैली, सभी विपक्षी दलों को करेंगे आमंत्रित : लालू

lalu-rally-in-jranchi-in-november
रांची 09 जून, आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार को शिकस्त देने की रणनीति के तहत 27 अगस्त को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली की घोषणा कर चुके राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आगामी नवम्बर माह में झारखंड की राजधानी रांची में भी रैली करेंगे। श्री यादव ने आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे आगामी नवंबर माह में रांची में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ी रैली करेंगे। इस रैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है। यहां विभिन्न घटनाओं में निर्दोष लोगों की जान जा रही है और आदिवासियों की जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों की आवाज उठाने पर गोली चलाकर उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन उनकी पार्टी इसके खिलाफ पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन करेगी और सभी प्रमुख विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और थालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम में कोई भी बदलाव मंजूर नहीं होगा। श्री यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसते हुए कहा कि श्री गडकरी स्वर्णरेखा नदी में जलमार्ग बनाने की योजना बना रहे है लेकिन उन्हें पता ही नहीं है कि स्वर्णरेखा नदी में अब पानी ही नहीं बचा है जिससे जलमार्ग  बनाया जा सके। उन्होंने केंद्र सरकार को भी हर मोर्चे पर विफल करार दिया और आगामी 27 अगस्त को बिहार में रैली के माध्यम से भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की शुरुआत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत ने सम्मन देकर बुलाया था और उन्हें जब भी अदालत द्वारा बुलाया जाएगा, वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: