चीन में भूस्खलन,141 लोगों के लापता होने की आशंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जून 2017

चीन में भूस्खलन,141 लोगों के लापता होने की आशंका

landslide-buries-mountain-village-in-sw-china-fears-for-141-people
बीजिंग 24 जून, चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में आज सुबह भूस्खलन से 141 लोगों के लापता होने की आशंका है जबकि तीन लोगों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। तिब्बत क्षेत्र के निकट उत्तरी सिचुआन के एक सुदूर पहाड़ी क्षेत्र माओशिआन काउंटी के शिनमो गांव में भूस्खलन की चपेट में 46 मकान आये है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राहत एवं बचाव अभियान तेजी के साथ चलाने का आह्वान किया है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अब तक केवल एक दंपती और दो महीने के एक शिशु को बचाया गया है। सरकारी टेलीविजन की रिपोर्टों में दिखाया गया है कि ग्रामीण और राहतकर्मी बचाव अभियान में लगे है। शिन्हुआ ने बताया कि 400 लोग बचाव अभियान में जुटे हुए है और मौके पर छह एंबुलेंस है तथा अतिरिक्त एंबुलेंस मौके पर पहुंचने वाली है। संवाद समिति ने बताया कि पुलिस ने आपात सेवाओं को छोड़कर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। वर्ष 2008 में मध्य सिचुआन वेनचुआन काउंटी में 8.0 तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये थे जिसमे लगभग 70 हजार लोग मारे गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: