मीरा कुमार को दी गयी जेड प्लस सुरक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 जून 2017

मीरा कुमार को दी गयी जेड प्लस सुरक्षा

meera-kumar-gets-zplus-security
 नयी दिल्ली 23 जून, राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की सुरक्षा में इजाफा करते हुये उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। विपक्षी दलों की ओर से कल मीरा कुमार की उम्मीदवारी घोषित किये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुये उन्हें सर्वाधिक सुरक्षा प्राप्त लोगों की श्रेणी में शामिल किया है। सूत्रों के मुताबिक जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब कुमार को 24 घंटे दिल्ली पुलिस के सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों का सुरक्षा घेरा मिलेगा। संप्रग सरकार के कार्यकाल में पांच साल तक लोकसभा अध्यक्ष रहीं मीरा कुमार को फिलहाल एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुयी है। इस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को अर्धस्वचालित रायफल से लैस एक सुरक्षाकर्मी की हर समय सुरक्षा मिलती है। जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद मीरा कुमार को अब कमांडो सहित 36 सुरक्षाकर्मियों का सुरक्षा घेरा मिलेगा। इससे पहले राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के लिये घोषित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को केन्द्र सरकार की ओर से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है। कोविंद ने आज इस पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं: